ETV Bharat / state

अपनी जमीन पर धोनी खेलेंगे शानदार 'FINISHING' पारी, हर फैन बोलेगा 'माही मार रहा है' - रांची

माही से हर फैंस को उम्मीद है शानदार प्रदर्शन की. सबको आशा है कि माही ऐसा परफार्मेंस देंगे कि वो सालों तक यादगार रहेगा.

देखिए पूरी खबर
author img

By

Published : Mar 6, 2019, 10:42 PM IST

रांचीः राजधानी में क्रिकेट का फीवर हाई है. हो भी क्यों न, आखिर वनडे सीरीज का तीसरा मैच यहां हो रहा है. हर किसी नजर बस अपने राजकुमार, हर दिल अजीज माही पर ही है. लोगों को उम्मीद है कि माही अपने शहर में जलवा दिखाएंगे.

देखिए पूरी खबर

जेएससीए स्टेडियम रांची में 8 मार्च को क्रिकेट का घमासान होगा. आमने- सामने होंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया. मैच रोमांचक होगा, इसकी सबको उम्मीद है. लेकिन हर किसी की नजर जिस एक शख्स पर है वो हैं रांची के राजकुमार महेंद्र सिंह धोनी.

माही से हर फैंस को उम्मीद है शानदार प्रदर्शन की. कयास लगाए जा रहे हैं कि धोनी का रांची में यह आखिरी वनडे हो सकता है. ऐसे में उनका हर फैन बस यही चाहता है कि माही ऐसा परफार्मेंस दें कि वो सालों तक यादगार रहे.

हालांकि अभी तक इस स्टेडियम में धोनी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. इस मैदान पर जो उन्होंने तीन वनडे मैच खेले हैं, उनकी कप्तानी धोनी ने ही की. जिनमें एक में जीत, एक में हार जबकि एक मैच रद्द कर दिया गया. इन मैचों में उनका कुल स्कोर महज 21 रन ही रहा है. इसलिए हर क्रिकेट प्रेमी को उम्मीद है कि धोनी इसबार अपना रिकॉर्ड सुधारेंगे.

undefined

रांचीः राजधानी में क्रिकेट का फीवर हाई है. हो भी क्यों न, आखिर वनडे सीरीज का तीसरा मैच यहां हो रहा है. हर किसी नजर बस अपने राजकुमार, हर दिल अजीज माही पर ही है. लोगों को उम्मीद है कि माही अपने शहर में जलवा दिखाएंगे.

देखिए पूरी खबर

जेएससीए स्टेडियम रांची में 8 मार्च को क्रिकेट का घमासान होगा. आमने- सामने होंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया. मैच रोमांचक होगा, इसकी सबको उम्मीद है. लेकिन हर किसी की नजर जिस एक शख्स पर है वो हैं रांची के राजकुमार महेंद्र सिंह धोनी.

माही से हर फैंस को उम्मीद है शानदार प्रदर्शन की. कयास लगाए जा रहे हैं कि धोनी का रांची में यह आखिरी वनडे हो सकता है. ऐसे में उनका हर फैन बस यही चाहता है कि माही ऐसा परफार्मेंस दें कि वो सालों तक यादगार रहे.

हालांकि अभी तक इस स्टेडियम में धोनी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. इस मैदान पर जो उन्होंने तीन वनडे मैच खेले हैं, उनकी कप्तानी धोनी ने ही की. जिनमें एक में जीत, एक में हार जबकि एक मैच रद्द कर दिया गया. इन मैचों में उनका कुल स्कोर महज 21 रन ही रहा है. इसलिए हर क्रिकेट प्रेमी को उम्मीद है कि धोनी इसबार अपना रिकॉर्ड सुधारेंगे.

undefined
Intro:Body:

33


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.