रांची: लोकसभा चुनाव को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने नए मतदाताओं से बातचीत कर उनकी राय जाननी चाही. लोगों से बातचीत के दौरान यह भी जानने की कोशिश की गई कि वो इस चुनाव को लेकर कितने उत्साहित है. आइये जाने नए वोटर्स क्या कह रहे हैं.
पहले मतदान फिर जलपान लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व लोकसभा चुनाव को लेकर बिगुल बज चुका है. विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के कैंडिडेट लगभग तय हो चुके हैं. राजनेता अपने-अपने क्षेत्रों में डटे हैं. मतदान को लेकर पूरे भारतवर्ष में उत्साह देखा जा रहा है.
ये भी पढें-2014 में हुई थी 'फ्रेंडली फाइट' इस बार बीजेपी-आजसू गुनगुना रहे 'हम साथ-साथ हैं' की धुन
इस बार का लोकसभा चुनाव काफी दिलचस्प होने जा रहा है. हालांकि इस चुनाव में भी वर्ष 2014 की लोकसभा चुनाव की तरह युवा मतदाता काफी उत्साहित है और युवाओं के मतदान प्रतिशत के जरिए ही भारत का प्रतिनिधित्व कौन करेगा यह तय होना है. हमारी टीम ने उन युवाओं से बात की जो पहली बार मतदान करेंगे.
नए मतदाताओं में इस बार के लोकसभा चुनाव को लेकर काफी उत्साह और रुझान देखा जा रहा है. उत्साह से लबरेज युवा कह रहे हैं कि लोकतंत्र में मतदान की अहम भूमिका है. सही नेता और प्रतिनिधि को चुनना यह सभी का फर्ज है. इसीलिए लोग बढ़-चढ़कर मतदान करें और अपने देश के लिए सही नेता चुने. नए मतदाता अन्य मतदाताओं को प्रेरित भी कर रहें है कि मतदान जरूर करें.