ETV Bharat / state

झारखंड में पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार बंद, बाहर से आए प्रचारकों को शहर छोड़ने का निर्देश - election campaign stopped

झारखंड में तीन चरणों में 29 अप्रैल को होने वाले चुनाव के एक दिन पहले प्रचार का शोर थम गया है. शनिवार की शाम 4 बजे सभी दल का प्रचार थम जाने के बाद प्रशासन ने गैर जिलावासी को शहर छोड़ने का निर्देश दिया गया है.

चुनाव प्रचार बंद
author img

By

Published : Apr 27, 2019, 7:51 PM IST

पलामू: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में झारखंड के पहले चरण में तीन लोकसभा पलामू, लोहरदगा और चतरा सीट के लिए मतदान होना है. चुनाव को लेकर प्रचार का शोर शनिवार की शाम चार बजे थम गया. वोटिंग 29 अप्रैल की सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक होगी. चुनाव प्रचार खत्म होने के साथ ही गैर जिलावासी जो राजनीतिक संबंध नहीं रखते हैं उन्हें शहर छोड़ने का निर्देश दिया गया.

चुनाव प्रचार बंद

तीनों लोकसभा क्षेत्र में चुनाव के एक दिन पहले चुनाव प्रचार थम गया. जिसको लेकर जिले में बाहर से आए प्रचार करने वाले को शहर छोड़ने की निर्देश दिया है. इस दौरान शहर के एक-एक होटल और लॉज की तलाशी ली जा रही है. चुनाव प्रचार का शोर थमने के साथ ही पोलिंग पार्टी की रवानगी भी शुरू हो गई है.

पलामू लोकसभा क्षेत्र के हुसैनाबाद, छत्तरपुर और बूढ़ापहाड़ से सटे इलाके के लिए पोलिंग पार्टी रवाना हो गई है. गढ़वा के परो, मतगड़ी, विजका और कुल्ही के 55 मतदान केंद्रों के लिए हेलीकॉप्टर से मतदान कर्मियों को भेजा गया है. बिहार से सटे सीमा को सील कर दिया गया है और क्लस्टर पर सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है.

वहीं, पलामू डीसी डॉ शान्तनु कुमार अग्रहरि ने बताया कि प्रशासन चुनाव करवाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. चुनाव कार्य मे लापरवाही बरतने पर 105 लोक सेवकों पर कार्रवाई की गई है. पलामू एसपी इन्द्रजीत माहथा ने बताया कि चुनाव के लिए पर्याप्त सुरक्षाबल मिले है. केंद्रीय बलों की भी तैनाती की गई है. साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस बल तैनात रहेगी और चुनाव के दौरान हेलीकॉप्टर से निगरानी रखी जाएगी.

पलामू लोकसभा आंकड़े एक नजर में
मतदाता -1853036
मतदान केंद्र- 2639
अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र-778
संवेदनशील मतदान केंद्र-1491
सुरक्षाबलों की तैनाती-16000
केंद्रीय बल- 70 कंपनी
विधानसभा क्षेत्र- डालटनगंज, गढ़वा, भावनाथपुर, बिश्रामपुर, पाटन छत्तरपुर, हुसैनाबाद

पलामू: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में झारखंड के पहले चरण में तीन लोकसभा पलामू, लोहरदगा और चतरा सीट के लिए मतदान होना है. चुनाव को लेकर प्रचार का शोर शनिवार की शाम चार बजे थम गया. वोटिंग 29 अप्रैल की सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक होगी. चुनाव प्रचार खत्म होने के साथ ही गैर जिलावासी जो राजनीतिक संबंध नहीं रखते हैं उन्हें शहर छोड़ने का निर्देश दिया गया.

चुनाव प्रचार बंद

तीनों लोकसभा क्षेत्र में चुनाव के एक दिन पहले चुनाव प्रचार थम गया. जिसको लेकर जिले में बाहर से आए प्रचार करने वाले को शहर छोड़ने की निर्देश दिया है. इस दौरान शहर के एक-एक होटल और लॉज की तलाशी ली जा रही है. चुनाव प्रचार का शोर थमने के साथ ही पोलिंग पार्टी की रवानगी भी शुरू हो गई है.

पलामू लोकसभा क्षेत्र के हुसैनाबाद, छत्तरपुर और बूढ़ापहाड़ से सटे इलाके के लिए पोलिंग पार्टी रवाना हो गई है. गढ़वा के परो, मतगड़ी, विजका और कुल्ही के 55 मतदान केंद्रों के लिए हेलीकॉप्टर से मतदान कर्मियों को भेजा गया है. बिहार से सटे सीमा को सील कर दिया गया है और क्लस्टर पर सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है.

वहीं, पलामू डीसी डॉ शान्तनु कुमार अग्रहरि ने बताया कि प्रशासन चुनाव करवाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. चुनाव कार्य मे लापरवाही बरतने पर 105 लोक सेवकों पर कार्रवाई की गई है. पलामू एसपी इन्द्रजीत माहथा ने बताया कि चुनाव के लिए पर्याप्त सुरक्षाबल मिले है. केंद्रीय बलों की भी तैनाती की गई है. साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस बल तैनात रहेगी और चुनाव के दौरान हेलीकॉप्टर से निगरानी रखी जाएगी.

पलामू लोकसभा आंकड़े एक नजर में
मतदाता -1853036
मतदान केंद्र- 2639
अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र-778
संवेदनशील मतदान केंद्र-1491
सुरक्षाबलों की तैनाती-16000
केंद्रीय बल- 70 कंपनी
विधानसभा क्षेत्र- डालटनगंज, गढ़वा, भावनाथपुर, बिश्रामपुर, पाटन छत्तरपुर, हुसैनाबाद

Intro:चुनाव प्रचार बंद, पलामू वासियों को शहर छोड़ने का निर्देश

नीरज कुमार । पलामू

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का प्रचार का शोर शनिवार को शाम चार बजे थमः गया। वोटिंग 29 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक होगी। चुनाव प्रचार खत्म होने के साथ ही गैर पलामू वासी जो राजनीतिक संबंध नही रखते है उन्हें शहर छोड़ने का निर्देश दिया और एक एक होटल और लॉज की तलाशी ली जा रही है। चुनाव प्रचार का शोर थमने के साथ ही पोलिंग पार्टी की रवानगी भी शुरू हो गई है। पलामू लोकसभा क्षेत्र के हुसैनाबाद, छत्तरपुर, और बूढ़ापहाड़ से सटे इलाके के लिए पोलिंग पार्टी रवाना हो गई। गढ़वा के परो, मतगडी, विजका और कुल्ही के 55 मतदान केंद्रों के लिए हेलीकॉप्टर से मतदान कर्मियों को भेजा गया है। बिहार से सटे सीमा को सील कर दिया गया है और क्लस्टर पर सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है।


Body:पलामू डीसी डॉ शान्तनु कुमार अग्रहरि ने बताया कि प्रशासन चुनाव करवाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। चुनाव कार्य मे लापरवाही बरतने पर 105 लोक सेवको पर कार्रवाई की गई है। पलामू एसपी इन्द्रजीत माहथा ने बताया कि चुनाव के लिए पर्याप्त सुरक्षाबल मिले है। केंद्रीय बलों की भी तैनाती की गई , सभी मतदान के केंद्रों पर पुलिस बल तैनात रहेगी। चुनाव के दौरान हेलीकॉप्टर से निगरानी रखी जाएगी।





Conclusion:पलामू लोकसभा आंकड़े एक नजर में

मतदाता -1853036
मतदान केंद्र- 2639
अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र-778
संवेदनशील मतदान केंद्र-1491
सुरक्षाबलों की तैनाती-16000
केंद्रीय बल- 70 कंपनी
विधानसभा क्षेत्र- डालटनगंज, गढ़वा, भावनाथपुर, बिश्रामपुर, पाटन छत्तरपुर, हुसैनाबाद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.