बगोदर/ गिरिडीहः जिले में इन दिनों आवारा कुत्तों के आतंक से लोगों में दहशत है. सोमवार को बगोदर थाना क्षेत्र में एक मासूम बच्ची पर 8-10 कुत्तों ने हमला कर दिया जिससे बच्ची बुरी तरह घायल हो गई.
बताया जाता है कि कृष्णानगर निवासी सुनील महतो की साढ़े तीन साल की बेटी नंदिनी कुमारी घर से कुछ दूरी पर खेल रही थी. इसी दौरान कुत्तों ने उसपर अटैक कर दिया. बच्ची के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोस के बच्चे मौके पर पहुंचे और बच्ची को किसी तरह कुत्तों के चंगुल से छुड़ाकर उसकी जान बचाई.
फिलहाल बच्ची को सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद बोकारो रेफर कर दिया गया है. वहीं, मोहल्ले के लोगों का कहना है कि इन दिनों आवारा कुत्तों के आतंक से मोहल्ले के लोग दहशत में रहते हैं.