रांची: आईएमए के आवाहृन के बाद पूरे देश में डॉक्टर देशव्यापी हड़ताल पर चले गए हैं. इसे लेकर राज्य और रांची में भी सभी डॉक्टर हड़ताल पर हैं. जिससे मरीजों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
सभी निजी अस्पताल, सरकारी अस्पताल, नर्सिंग होम, जांच घर, अल्ट्रासाउंड केंद्र और ओपीडी सहित सभी सेवाएं बंद रहेगी. सिर्फ इमरजेंसी सेवा को सुचारु रखा जाएगा. बाकी सभी सेवाएं डॉक्टरों द्वारा कार्य बहिष्कार कर हड़ताल पर चले गए हैं.
ये भी पढ़ें-बंगाल में डॉक्टर के साथ मारपीट पर राज्य में आंदोलन, चतरा में भी 24 घंटे के हड़ताल पर डॉक्टर
इसे लेकर आज राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में भी डॉक्टर भी धरना दे रहे हैं. इसके साथ ही वो बंगाल में डॉक्टरों पर हुए हमले को लेकर सरकार के खिलाफ नारे भी लगा रहे हैं. पूरे देश में डॉक्टरों के सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.
वहीं, रिम्स के निदेशक डॉ डीके सिंह ने कहा कि जैसा कि पहले से ही ज्ञात था कि आईएमए के आह्वान पर पूरे देशव्यापी हड़ताल का आयोजन किया गया है और इसको लेकर पूरे प्रदेश में भी सभी निजी और सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे. इसी को देखते हुए इमरजेंसी में विशेष दिशा निर्देश दिए गए थे, ताकि इमरजेंसी में आए मरीज को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो.