रांची: सोमवार को क्रिया योगा रांची हावड़ा एक्सप्रेस से सफर कर रहे हाई कोर्ट के न्यायाधीश आनंदा सेन को ट्रेन में गंदी बेडशीट देने के मामले में रेलवे ने बड़ी कार्रवाई की है. यह कार्रवाई दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम पीएस मिश्रा के आदेश पर की गई है. मामले पर रेलवे के वरीय अधिकारी डिवीजनल मेकेनिकल इंजीनियर एस के मंडल को रांची से हटा दिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, अधिकारी एसके मंडल को लंबी छुट्टी पर भेजा गया है. उनकी जगह गुरुवार को अन्य अधिकारी पदभार ग्रहण करेंगे. गौरतलब है कि सोमवार को क्रिया योगा एक्सप्रेस रांची-हावड़ा से सफर कर रहे हाई कोर्ट के जस्टिस आनंद सेन को कोच अटेंडेंट द्वारा गंदी बेड रोल उपलब्ध कराया गया.
सफर पूरा करने के बाद न्यायाधीश आनंदा सेन ने रांची रेलवे स्टेशन पर नाराजगी जताई और रेल अफसरों को फटकार भी लगाई. इस मामले को लेकर रांची रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार गुप्ता ने पूरे मामले को लेकर जांच के आदेश दिए. मामले के 2 दिन बाद ही संबंधित अधिकारी पर गाज गिरा दी गई.