ETV Bharat / state

RIMS की पहल, डिस्प्ले बोर्ड पर मिलेगी ब्लड बैंक की जानकारी, लोगों की परेशानी होगी कम

author img

By

Published : Mar 16, 2019, 12:56 PM IST

रिम्स ने एक पहल की है, जिसके तहत ब्लड बैंक में डिस्प्ले बोर्ड लगाया जाएगा. जिससे लोगों को ब्लड के बारे में पूरी और उचित जानकारी मिल पाएगी.

जानकारी देते विवेक कश्यप, अध्यक्ष, रिम्स

रांची: मरीजों को जब खून की जरूरत होती है तो, उसका इंतजाम करने में काफी दिक्कत होती है. कई बार वो इसका इंतजाम भी नहीं कर पाते. तो कई लोगों को इसके बारे में कोई जानकारी भी नहीं होती है. इसी परेशानी से निजात दिलाने के लिए रिम्स ने एक पहल की है. जिसके तहत ब्लड बैंक में डिस्प्ले बोर्ड लगाया जाएगा. जिसपर सारी जानकारी मौजूद रहेगी.

बता दें कि फिलहाल ब्लड की जानकारी लोगों को ब्लड बैंक में मौजूद कर्मचारी या मैनुअल तरीके से लेनी पड़ती है. जिस वजह से कभी-कभी ब्लड बैंक में ब्लड लेने आए लोगों को उचित जानकारी नहीं मिल पाती है. वहीं, आए दिन ब्लड बैंक में ब्लड लेने आए लोग ब्लड मौजूद नहीं रहने के कारण ब्लड बैंक में कार्यरत कर्मचारियों से उलझते हुए नजर आते हैं. डिस्प्ले बोर्ड होने से इन परेशानियों से लोगों को निजात मिलेगी और सही जानकारी भी मिलेगी.

जानकारी देते विवेक कश्यप, अध्यक्ष, रिम्स

इसको लेकर रिम्स के अध्यक्ष विवेक कश्यप ने बताया कि रिम्स में जल्दी ब्लड बैंक में डिस्प्ले बोर्ड लगा दिया जाएगा. जिससे लोगों को ब्लड के बारे में पूरी और उचित जानकारी मिल पाएगी. उन्होंने कहा कि अब ब्लड की उपलब्धता, ब्लड बैंक में बनाए रखने के लिए डोनर कार्ड पर ब्लड देने की व्यवस्था समाप्त की जाएगी. ताकि ब्लड बैंक में ब्लड की मात्रा ज्यादा से ज्यादा उपलब्ध रहे. विशेष परिस्थिति में मरीजों को ब्लड की उपलब्धता कराई जा सके.

वहीं, रिम्स की इस पहल को सदर अस्पताल के ब्लड बैंक के इंचार्ज डॉ विमलेश ने भी सही बताते हुए कहा कि इस तरह की व्यवस्था से मरीजों और ब्लड बैंक के कर्मचारियों के बीच कम विवाद की गुंजाइश होगी.

रांची: मरीजों को जब खून की जरूरत होती है तो, उसका इंतजाम करने में काफी दिक्कत होती है. कई बार वो इसका इंतजाम भी नहीं कर पाते. तो कई लोगों को इसके बारे में कोई जानकारी भी नहीं होती है. इसी परेशानी से निजात दिलाने के लिए रिम्स ने एक पहल की है. जिसके तहत ब्लड बैंक में डिस्प्ले बोर्ड लगाया जाएगा. जिसपर सारी जानकारी मौजूद रहेगी.

बता दें कि फिलहाल ब्लड की जानकारी लोगों को ब्लड बैंक में मौजूद कर्मचारी या मैनुअल तरीके से लेनी पड़ती है. जिस वजह से कभी-कभी ब्लड बैंक में ब्लड लेने आए लोगों को उचित जानकारी नहीं मिल पाती है. वहीं, आए दिन ब्लड बैंक में ब्लड लेने आए लोग ब्लड मौजूद नहीं रहने के कारण ब्लड बैंक में कार्यरत कर्मचारियों से उलझते हुए नजर आते हैं. डिस्प्ले बोर्ड होने से इन परेशानियों से लोगों को निजात मिलेगी और सही जानकारी भी मिलेगी.

जानकारी देते विवेक कश्यप, अध्यक्ष, रिम्स

इसको लेकर रिम्स के अध्यक्ष विवेक कश्यप ने बताया कि रिम्स में जल्दी ब्लड बैंक में डिस्प्ले बोर्ड लगा दिया जाएगा. जिससे लोगों को ब्लड के बारे में पूरी और उचित जानकारी मिल पाएगी. उन्होंने कहा कि अब ब्लड की उपलब्धता, ब्लड बैंक में बनाए रखने के लिए डोनर कार्ड पर ब्लड देने की व्यवस्था समाप्त की जाएगी. ताकि ब्लड बैंक में ब्लड की मात्रा ज्यादा से ज्यादा उपलब्ध रहे. विशेष परिस्थिति में मरीजों को ब्लड की उपलब्धता कराई जा सके.

वहीं, रिम्स की इस पहल को सदर अस्पताल के ब्लड बैंक के इंचार्ज डॉ विमलेश ने भी सही बताते हुए कहा कि इस तरह की व्यवस्था से मरीजों और ब्लड बैंक के कर्मचारियों के बीच कम विवाद की गुंजाइश होगी.

Intro:ranchi
hitesh
day plan
रांची ब्लड बैंक में आ रही लगातार समस्या को लेकर अब स्वस्थ्य विभाग कर रहा है नया व्यवस्था। जिससे लोगों को ब्लड से जुड़ी जानकारी अब आसानी से मिल पाएगी।

इस नई व्यवस्था के तहत ब्लड बैंक में डिस्प्ले बोर्ड लगया जा रहा है। जिसमें हर यूनिट की ब्लड को डिस्पले बोर्ड में दिखाया जाएगा। इस व्यवस्था के बाद अस्पताल में लोगों को ब्लड बैंक में कर्मचारियों से पूछने या उनसे आग्रह करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लोग अपनी जरूरत के हिसाब से डिस्प्ले में खून की मात्रा देख सकते हैं जिससे वह स्वास्थ्य विभाग से अपने जरूरत के हिसाब से ब्लड की मांग कर सकते हैं।


Body:अभी फिलहाल ब्लड की जानकारी लोगों को ब्लड बैंक में मौजूद कर्मचारी या मैनुअल तरीके से लेनी पड़ती है जिस वजह से कभी कभी ब्लड बैंक में ब्लड लेने आए लोगों को उचित जानकारी नहीं मिल पाती है।

कभी कभी तो ब्लड बैंक में आए लोग अपने मरीज के बिमारियों की परेशानियों के कारण ब्लड बैंक में ब्लड मौजूद नहीं रहने के कारण भी ब्लड बैंक में कार्यरत कर्मचारियों से उलझते हुए नजर आते हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इस नई व्यवस्था को लागू करने के बाद इस तरह की परेशानियों से भी निजात मिलेगी और लोगों को ब्लड के बारे में सही जानकारी भी प्राप्त हो पाएगी।




Conclusion:इसको लेकर रिम्स के अध्यक्ष विवेक कश्यप ने बताया कि रिम्स में जल्दी ब्लड बैंक में डिस्पले बोर्ड लगा दिया जाएगा जिससे लोगों को ब्लड के बारे में पूरी और उचित जानकारी मिल पाएगी, वहीं रिम्स के अधीक्षक विवेक कश्यप ने बताया कि अब ब्लड की उपलब्धता ब्लड बैंक में बनाए रखने के लिए डोनर कार्ड पर ब्लड देने की व्यवस्था समाप्त की जाएगी, क्योंकि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ब्लड कैंप लगाए जाते हैं और काफी परेशानियों के बाद ब्लड बैंक में ब्लड जमा किए जाते हैं ताकि जरूरतमंद मरीजों को ब्लड दिया जाए, लेकिन डोनर कार्ड पर ब्लड देने के बाद ब्लड बैंकों में ब्लड की उपलब्धता कम हो जाती है इसीलिए फिलहाल डोनर कार्ड पर ब्लड देने की व्यवस्था समाप्त की जाएगी ताकि ब्लड बैंक में ब्लड की मात्रा ज्यादा से ज्यादा बना रहे और विशेष परिस्थिति में मरीजों को ब्लड की उपलब्धता कराई जा सके।

वहीं रिम्स के इस पहल को सदर अस्पताल के ब्लड बैंक के इंचार्ज डॉ विमलेश ने भी सही बताते हुए कहा कि इस तरह की व्यवस्था से मरीजों और ब्लड बैंक के कर्मचारियों के बीच कम विवाद की गुंजाइश होगी और ब्लड को लेकर सही कम्युनिकेशन हो पाएगा।

बाइट- विवेक कश्यप,अध्यक्ष,रिम्स
बाइट- डॉ विम्लेश सिंह, इचार्ज ब्लड बैंक, सदर अस्पताल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.