नई दिल्ली: दिल्ली वक्फ बोर्ड ने झारखंड में मॉब लिंचिंग का शिकार हुए तबरेज अंसारी की पत्नी को नौकरी और मुआवजा देगी. इसका ऐलान दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन और आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने किया है.
अमानतुल्लाह खान, चेयरमैन, दिल्ली वक्फ बोर्ड अमानतुल्लाह खान ने कहा कि तबरेज की पत्नी को 5 लाख रुपये का चेक और जॉब का ऑफर लेटर दिया जाएगा. यही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि कानूनी लड़ाई में भी वक्फ बोर्ड तबरेज के परिवार की मदद करेगा.बता दें कि सरायकेला खरसावां में चोरी करने के शक में भीड़ ने तबरेज अंसारी की पिटाई की थी. पिटाई के दौरान उससे जय श्रीराम और जय हनुमान के नारे भी लगवाए गए थे. पुलिस को सौंपने से पहले भीड़ ने उसकी रातभर पिटाई की थी. युवक को पुलिस ने पहले जेल भेज दिया फिर उसकी खराब हालत देखते हुए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि कार्रवाई करते हुए दो एक सब इंस्पेक्टर और एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है.
इस मामले पर पीएम मोदी ने बुधवार को राज्यसभा में बयान भी दिया. उन्होंने कहा कि झारखंड को मॉब लिंचिंग का अड्डा बता कर एक राज्य को बदनाम करना ठीक नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि तबरेज की हत्या का उन्हें दुख है और सबको होना चाहिए.