रांची: 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम रांची के प्रभात तारा मैदान में होना है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद शिरकत करने वाले हैं. लिहाजा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को यादगार बनाने के लिए तमाम उपाय किए जा रहे हैं. इसी के मद्देनजर राजभवन में कर्टन रेजर का आयोजन किया गया. योगाभ्यास करने के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास अचानक स्कूली छात्रों के बीच जा पहुंचे.
इस दौरान अपने बीच मुख्यमंत्री को पाकर स्कूली छात्र झूम उठे और फिर शुरू हुआ मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी लेने का दौर. मुख्यमंत्री ने भी किसी को निराश होने नहीं दिया. ग्रुप बनाकर बच्चे मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी लेते रहे. इसमें योगाभ्यास में शामिल बड़ी संख्या में युवाओं और महिलाओं ने भी मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी ली.
ये भी पढ़ें-धरती आबा की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, कई दिनों से पड़ी थी दरार
इस क्रम में योगाभ्यास में शामिल लोगों को पानी पिला रही एक कर्मी ने मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ सेल्फी लेने का आग्रह किया. तो मुख्यमंत्री ने सम्मान और आदर के साथ सेल्फी खिंचवाई.
योगाभ्यास कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने राजभवन परिसर में आए लोगों से 21 जून को प्रभात तारा मैदान में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया. उन्होंने बच्चों से कहा कि जीवन में योग को शामिल करें. इससे मानसिक और शारीरिक संतुलन ठीक रहेगा और आगे चलकर वो एक स्वस्थ झारखंड और स्वस्थ देश का निर्माण कर सकेंगे.