रांचीः भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का रोमांच चरम पर है. 2-0 की बढ़त के साथ भारतीय टीम सीरीज में आगे चल रही है. 5 मैचों की इस श्रृंखला का तीसरा मैच रांची में 8 मार्च को खेला जाएगा. जिसके लिए दोनों टीम रांची पहुंच गई है. मैच को लेकर दर्शकों में काफी रोमांच है.
भारतीय टीम इस मैदान पर अब तक 4 वनडे मैच खेल चुकी है. जिसमें दो मैचों में उसे जीत हासिल हुई है. जबकि एक मैच में शिकस्त मिली. वहीं एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था.
जेएससीए स्टेडियम में टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है. अब तक खेले गए मैच में भारतीय टीम ने यहां 1 टेस्ट मैच, 4 वनडे और 2 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें केवल न्यूजीलैंड के खिलाफ 2016 में खेले गए वनडे मैच में टीम इंडिया को 19 रनों से हार मिली थी. जबकि एक मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेला गया था. वो बारिश की वजह से ड्रॉ रहा था. बाकी सभी मैचों में टीम इंडिया को कामयाबी ही हासिल हुई है.