रांची: लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड में भाकपा माले ने अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने पलामू और कोडरमा से भाकपा माले के प्रत्याशी के नामों की घोषणा कर दी है.
उन्होंने बताया कि पार्टी कोडरमा से राजकुमार यादव को प्रत्याशी के रूप में उतारेगी. वहीं, पलामू से सुषमा मेहता को प्रत्याशी के रूप में भाकपा माले उतारेगी. वहीं, उन्होंने बताया कि इन दो सीटों पर भाकपा माले अपने प्रत्याशी उतार रही है. वहीं, अन्य सीटों पर महागठबंधन का समर्थन करेगी.प्रत्याशियों के नामों की घोषणा के लिए भाकपा माले कार्यालय में एक अहम बैठक हुई. बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में कोडरमा से भाकपा माले के प्रत्याशी राजकुमार यादव दूसरे स्थान पर थे. उसे देखते हुए राजकुमार यादव को भाकपा माले ने कोडरमा के लिए फिर से प्रत्याशी बनाया है.
ये भी पढ़ें-BJP में शामिल हुई लालू की 'खास' अन्नपूर्णा देवी, ईटीवी भारत की खबर पर लगी मुहरhttps://preprod.etvbharat.com/hindi/jharkhand/city/ranchi/annpurna-devi-joined-bjp-in-jharkhand-1-1/jh20190325163223660
महागठबंधन में जगह नहीं मिलने पर कहीं ना कहीं वामदलों में नाराजगी देखने को मिल रही है. इसी को लेकर भाकपा माले के वरिष्ठ नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने बताया कि महागठबंधन में जिस तरह से वामदलों को शामिल नहीं किया गया है. इसे लेकर यही कहेंगे या गठबंधन तो जरूर हुआ है लेकिन महागठबंधन नहीं हो पाया है.