रांची: लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर भाकपा माले ने घोषणापत्र जारी कर दिया है. इस दौरान भाकपा माले के राज्य सचिव व वरिष्ठ नेता जनार्दन प्रसाद और शुभेंदु सेन ने भाजपा पर भी जमकर हमला बोला.
उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार गरीबों और मजदूरों के मौलिक अधिकारों का हनन कर रही है. झारखंड में सीएनटी-एसपीटी एक्ट का उल्लंघन कर आदिवासियों की जमीनों को जबरन हड़प रही है. उन्होंने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि भाजपा सरकार गरीबों की सरकार नहीं बल्कि कॉरपोरेट घरानों की सरकार है.
घोषणा पत्र के बिंदु
1- 45 सालों में सबसे बेरोजगारी की मार इस सरकार में देखी गई है, जिसको लेकर हम अपने घोषणापत्र में रोजगार को मुख्य मुद्दा रखे हैं.
2- इंधन और खाद्य सामग्री की आसमान छूती कीमतें पिछले 5 सालों में भाजपा सरकार में देखी गई हैं, जिस पर हम अपनी सरकार में लोगों को कम कीमत के साथ राहत देंगे.
3- झारखंड में पिछले 14 सालों में भाजपा सरकार के द्वारा किसानों को ठगने का काम किया गया है. किसानों की आत्महत्या लगातार जारी है. इसलिए हमने अपने घोषणापत्र में किसानों की आय की वृद्धि की बात को मुख्य मुद्दा बनाया है.
4- भाकपा माले ने अपने घोषणा पत्र में यह भी वर्णन किया है कि राज्यपाल का पद समाप्त करेंगे. क्योंकि संघीय ढांचे को नुकसान पहुंचाने के लिए इस पद का लगातार दुरुपयोग किया जाता है.
5- पिछड़े राज्यों के क्षेत्रों को विशेष दर्जा दिया जाएगा और क्षेत्रीय असमानताओं को खत्म करने के लिए हरसंभव संस्थानिक समर्थन दिया जाएगा.
6- वहीं, भाकपा माले ने घोषणा पत्र में पर्यावरण अधिकार एवं सुरक्षा को भी मजबूत करने की बात कही. जिसमें जंगलों और पर्यावरण का विनाश बंद करेंगे और वन अधिकार एवं पर्यावरणीय अधिनियम के कानून को और भी मजबूत बनाएंगे.
इसके साथ ही भाकपा माले के नेता ने कहा कि घोषणा पत्र में दिए मुद्दों को लेकर हम लोगों के बीच जा रहे हैं. जहां कोडरमा, पलामू, हजारीबाग, राजमहल में इस घोषणा पत्र के आधार पर वामदलों के लिए लोगों से वोट देने की अपील कर रहे हैं.