रांची: शहर में बढ़ती आबादी और जाम को देखते हुए दो फ्लाईओवर बनाने का प्रस्ताव तय हुआ था. लेकिन हरमू फ्लाईओवर निर्माण अब तक शुरू नहीं किया जा सका. हरमू फ्लाईओवर के नहीं बनने से शहर का सारा दबाव हरमू सड़क पर पड़ता है. इस सड़क को राजपथ भी माना जाता है. दिन भर वीआईपी इस मार्ग से गुजरते हैं. जिससे कारण ट्रैफिक व्यवस्था काफी चरमरा जाती है.
फ्लाईओवर निर्माण के नए डिजाइन पर नगर विकास मंत्री द्वारा बैठक की जा चुकी है. नगर विभाग की एजेंसियों ने हरमू फ्लाईओवर के दो डिजाइन तैयार करावाए थे, जिससे दोनों विकल्पों पर चर्चा के बाद एक डिजाइन फाइनल किया जा सका. जिसके बाद नए डिजाइन से साफ हो गया है कि अब रातू रोड और हरमू फ्लाईओवर एक दूसरे के उपर नहीं गुजरेगी.
वहीं, लोगों ने सड़क जाम की समस्या से परेशान होकर अब फ्लाईओवर निर्माण की मांग को लेकर आवाजें उठानी शुरू कर दी है. शहरवासियों ने कहा कि दिन में थोड़ी सी राहत तो जरूर होती है लेकिन शाम के वक्त घर से निकलना मुश्किल हो जाता है. सड़क पर हर तरफ गाड़ियों की कतार लगी रहती है.
वहीं, नगर विकास मंत्री ने कहा कि हरमू फ्लाईओवर को लेकर बातचीत चल रही है. मंगलवार को नगर विकास विभाग एवं एनएचआई के अधिकारियों के साथ बैठक कर जल्द निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.