ETV Bharat / state

आदिवासियों की जमीन पर संजीवनी बिल्डकॉन ने किया अवैध कब्जा, कोर्ट ने सुनाई 4 साल 6 माह की सजा - Ranchi News

आदिवासी जमीन पर अवैध कब्जा करने के मामले में कोर्ट ने संजीवनी बिल्डकॉन के डायरेक्टर अनामिका नंदी समेत अन्य आरोपियों को सजा सुनाई है.

कोर्ट ने संजीवनी बिल्डकॉन के डायरेक्टर अनामिका नंदी समेत अन्य आरोपियों को सजा सुनाई
author img

By

Published : Jun 13, 2019, 8:59 PM IST

रांची: आदिवासी जमीन पर अवैध कब्जा करने के मामले में एसटी-एससी के विशेष न्यायाधीश एसपी दुबे की अदालत ने संजीवनी बिल्डकॉन के डायरेक्टर अनामिका नंदी को 4 साल 6 माह की सजा मुकर्रर की है. इसके साथ ही बाकी 3 आरोपियों को 3 साल 6 माह की सजा का फैसला सुनाया है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

कोर्ट ने सभी दोषियों पर 20-20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. जुर्माना नहीं देने पर दोषियों को 6 माह की अतिरिक्त सजा काटनी होगी. मामले में अभियोजन पक्ष की तरफ से 5 गवाहों की गवाही दर्ज कराई गई. दरअसल, नामकुम थाना क्षेत्र में साल 2012 में परिवादी राणा उरांव ने मामला दर्ज कराया कि उसकी खतियानी 70 डिसमिल जमीन नामकुम थाना के सरवल मौजा में है. उसे संजीवनी बिल्डकॉन द्वारा अवैध तरीके से कब्जा किया गया.

वहीं, इस मामले को लेकर चार्जशीट 21 दिसंबर 2012 को न्यायालय में दायर की गई. छठा गवाह सूचक के भाई की मृत्यु ट्रायल के दौरान हो गई. काफी अरसे बाद इन गरीब आदिवासियों को आखिरकार न्याय मिल ही गया.

सजा पाने वाले दोषी

  • संजीवनी बिल्डकॉन के डायरेक्टर अनामिका नंदी को 4 साल 6 माह की कैद
  • कुलदीप सिंह 3 साल 6 माह
  • रमेश कुमार 3 साल 6 माह
  • राम प्रताप वर्मा 3 साल 6 माह

रांची: आदिवासी जमीन पर अवैध कब्जा करने के मामले में एसटी-एससी के विशेष न्यायाधीश एसपी दुबे की अदालत ने संजीवनी बिल्डकॉन के डायरेक्टर अनामिका नंदी को 4 साल 6 माह की सजा मुकर्रर की है. इसके साथ ही बाकी 3 आरोपियों को 3 साल 6 माह की सजा का फैसला सुनाया है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

कोर्ट ने सभी दोषियों पर 20-20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. जुर्माना नहीं देने पर दोषियों को 6 माह की अतिरिक्त सजा काटनी होगी. मामले में अभियोजन पक्ष की तरफ से 5 गवाहों की गवाही दर्ज कराई गई. दरअसल, नामकुम थाना क्षेत्र में साल 2012 में परिवादी राणा उरांव ने मामला दर्ज कराया कि उसकी खतियानी 70 डिसमिल जमीन नामकुम थाना के सरवल मौजा में है. उसे संजीवनी बिल्डकॉन द्वारा अवैध तरीके से कब्जा किया गया.

वहीं, इस मामले को लेकर चार्जशीट 21 दिसंबर 2012 को न्यायालय में दायर की गई. छठा गवाह सूचक के भाई की मृत्यु ट्रायल के दौरान हो गई. काफी अरसे बाद इन गरीब आदिवासियों को आखिरकार न्याय मिल ही गया.

सजा पाने वाले दोषी

  • संजीवनी बिल्डकॉन के डायरेक्टर अनामिका नंदी को 4 साल 6 माह की कैद
  • कुलदीप सिंह 3 साल 6 माह
  • रमेश कुमार 3 साल 6 माह
  • राम प्रताप वर्मा 3 साल 6 माह
Intro:रांची

संजीवनी बिल्डकॉन द्वारा आदिवासी जमीन पर अवैध कब्जा करने के मामले में ST SC के विशेष न्यायाधीश एसपी दुबे की अदालत ने संजीवनी बिल्डकॉन के डायरेक्टर अनामिका नंदी को 4 साल 6 माह और बाकी तीन आरोपियों को 3 साल 6 माह की सजा सुनाया है साथ ही इन सभी दोषियों पर 20-20 हजार का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना नहीं देने पर दोषियों को 6 माह की अतिरिक्त सजा काटनी होगी। मामले में अभियोजन पक्ष की तरफ से पांच गवाहों की गवाही कराई गई ।Body:दरअसल यह मामला साल 2012 का है और नामकुम थाना क्षेत्र से जुड़ा है ।परिवादी राणा उरांव का खतियानी 70 डिसमिल जमीन नामकुम थाना के सरवल मौजा में है। उसे संजीवनी बिल्डकॉन द्वारा अवैध तरीके से कब्जा किया गया था।इसी को लेकर सूचक राणा उरांव ने नामकुम थाना में मामला दर्ज कराया था वही इस मामले को लेकर चार्जशीट 21दिसंबर 2012 को न्यायालय में दायर हुआ। वहीं छठा गवाह सूचक का भाई की मृत्यु ट्रायल के दौरान हो गई है। काफी अरसे बाद ही इन गरीब आदिवासियों को न्याय मिल ही गया ।।
सजा पाने वाले में संजीवनी बिल्डकॉन के डायरेक्टर अनामिका नंदी 4 साल 6 माह
कुलदीप सिंह 3 साल 6 माह
रमेश कुमार 3 साल 6 माह
राम प्रताप वर्मा 3 साल 6 माहConclusion:null
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.