रामगढ़: लोकसभा चुनाव में वोटिंग के एक दिन पहले जिले में कांग्रेस पार्टी दो फाड़ हो गई है. दरअसल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार और रामगढ़ जिला के अध्यक्ष मुन्ना पासवान पर नगर अध्यक्ष पंकज तिवारी ने मानहानि का मुकदमा करने की बात कही है. जिसका असर चुनाव पर पड़ सकता है.
नगर अध्यक्ष पंकज तिवारी का कहना है कि उनपर बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार और जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान ने उनपर बीजेपी से सांठगांठ का आरोप लगाते हुए, उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है.
जिसके विरोध मे पंकज तिवारी ने सोमवार को दोनों पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है. पंकज तिवारी ने कहा कि इस निष्कासन के खिलाफ वो अपने लीगल एडवाइजर से बात कर रहे हैं.
रविवार को नगर अध्यक्ष अपने कार्यकर्ताओं के साथ एक प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मुझ पर जो आरोप लगे हैं वह बेबुनियाद हैं. अगर आरोप सही है तो ये लोग सबूत दें. इसीलिए मैं दोनों पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने जा रहा हूं.