रांची: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा देश के 5 करोड़ गरीब परिवारों के लिए न्यूनतम आय योजना की घोषणा की है. जिससे प्रदेश कांग्रेस में भी खुशी की लहर है. प्रदेश कांग्रेस के विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने मंगलवार को कांग्रेस भवन में इस योजना को ऐतिहासिक करार दिया है.
प्रदेश कांग्रेस के विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा है कि कांग्रेस ने हमेशा गरीबों के लिए लाभकारी योजनाओं की शुरूआत की है. ऐसे में एक बार फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने न्यूनतम आय योजना की शुरुआत करने की बात कही है. जिसका फायदा झारखंड के गरीब जनता को मिलेगा.
उन्होंने कहा कि बीजेपी इसका भी विरोध कर रही है. लेकिन जब बीजेपी सरकार उद्योगपतियों को 3.17 लाख करोड़ों रुपए का ऋण माफ कर सकती है. ऐसे में कांग्रेस अगर 72 हजार रुपये गरीबों को सालाना देने की घोषणा करती है तो इसमें कोई गलत नहीं है. बल्कि योजना सफल होगी.
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने आर्थिक सर्वे 2016-17 में स्वीकारा है कि कांग्रेस शासन के दौरान भारत में गरीबी कम हुई है. भारत आजाद के समय जो जो गरीबी 70 प्रतिशत हुआ करती थी. वह 2011-12 के दौरान घटकर केवल 22 प्रतिशत ही रह गई है. कांग्रेस ने नया योजना बचे हुए गरीब लोगों के विकास के लिए बनाई है. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस की सरकार देश में आएगी और इस योजना का लाभ गरीब जनता को देगी.