रांची: लोकसभा सीट रांची पर कांग्रेस प्रत्याशी सुबोधकांत सहाय के पक्ष में जनता से वोट करने की अपील करने आई साधना भारती ने बुधवार को कांग्रेस के स्टेट हेड क्वार्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 5 सालों में नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री की भूमिका से ज्यादा प्रचार मंत्री की भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि अलीबाबा चालीस चोर की तरह प्रधानमंत्री मोदी बाबा बने हुए हैं. उनके 40 मंत्री चोर की भूमिका में है.
उन्होंने प्रधानमंत्री से सवाल किया कि वो ऐसे कोई 5 काम गिनवा दें. चाहे वह 5 स्मार्ट सिटी की बात हो, पांच बैंक जिसमें जन धन अकाउंट बंद न हुआ हो, 5 बीजेपी नेता जिन पर कोई दाग ना हो. उन्होंने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि देश के 15 उद्योगपतियों के 5 लाख 55 हजार करोड़ कर्ज सरकार माफ कर सकती है. लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं कर सकती. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्यापारी की भूमिका निभा रहे हैं और फंड वापस करने के नाम पर भ्रष्टाचार में लोगों को लिप्त कर रहे हैं.
वहीं, रामदेव बाबा पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने बीजेपी को वोट देने की अपील की थी. ताकि देश का विकास हो सके. लेकिन उनकी बात भी झूठी निकली और वो तेल, साबुन बेचने में लग गए. क्योंकि वो बाबा नहीं व्यापारी हैं. उन्होंने कहा कि 22 लाख नौकरी खाली रही और पंचायत में 10 लाख नौकरियां खाली रही. लेकिन उसे नहीं भरा गया. कांग्रेस वादा करती है कि केंद्र में सरकार बनने के बाद इन नौकरियों आवेदन लिए जाएंगे.