रांची: अप्पर बाजार स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में झारखंड प्रदेश के नेताओं और प्रवक्ताओं की ओर से भाजपा के द्वारा लगाए जा रहे आरोपों को लेकर सफाई दी गई. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजेश ठाकुर ने कहा कि जिस तरह से भाजपा राजनीति स्तर को गिरा रही है यह बिल्कुल ही निंदनीय है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार सिर्फ जुमलेबाजी की सरकार बनकर रह गई है. राज्य सरकार हो या फिर केंद्र सरकार दोनों में कोई ऐसे पांच काम बता दे जिस आधार पर वो जनता से वोट मांग सके या फिर इस बार वो अपनी जीत का दावा कर सके. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश ठाकुर ने एयर स्ट्राइक को लेकर भी तंज कसते हुए कहा कि जिस प्रकार से चुनाव आयोग ने सुरक्षा को लेकर प्रचार-प्रसार करने पर सख्त मनाही की, इसके बाद भी विदेशी मीडिया के माध्यम से भाजपा सेना की बहादुरी और शौर्य को भुनाकर वोट लेने का काम कर रही है जिसमें वो विदेशी मीडिया का साथ ले रही है.
वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि जिस प्रकार से प्रधानमंत्री ने अपनी रैली में कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के द्वारा गाली दी जा रही है वो इसका खंडन करें. उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार के 6 मंत्री चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, जिससे साफ प्रतीत होता है कि अपने मंत्री कार्यकाल में उन्होंने कोई काम नहीं किया.
वहीं, उन्होंने पिछले दिनों प्रधानमंत्री के द्वारा दिए गए बयान पर प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि जिस प्रकार से प्रधानमंत्री ने आई एन एस विराट पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की छुट्टी मनाने को लेकर बात कही, उससे ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा राजनीति का स्तर गिरा रही है. भाजपा को इसका जवाब देना चाहिए और देश की जनता और नौसेना से भाजपा को माफी मांगना चाहिए.