जमशेदपुर: परसुडीह क्षेत्र स्थित गदड़ा के रहने वाले विरंजन पासवान ने अपने पड़ोसी अरुण मालाकार और उसके परिवार पर जातिसूचक बात कह कर पानी लेने से मना करने का आरोप लगाया है. इसको लेकर विरजंन पासवान जिले के सिटी एसपी से न्याय दिलाने की मांग की है.
मामले की शिकायत विरंजन पासवान ने 2 दिन पहले सीटी एसपी से की थी. लेकिन घर जाते ही देर रात कुछ अज्ञात युवकों ने उसके घर के पास जाकर जमकर उत्पात मचाया और शिकायत वापस नहीं लेने की बात कह जान से मारने की धमकी दी.
इस संबंध में पीड़ित परिवार ने बताया कि उनके घर के पास सार्वजनिक नल है. जहां सभी मोहल्लावासी पानी लेते हैं. लेकिन जब वो पानी लेने जाते हैं तो अरूण मालाकार और उनके परिवार के लोग उन्हें पानी लेने मना किया जाता है. बताया कि उन्हें जातिसूचक अपशब्द कहते हुए दूसरे स्थान से पानी लेने कही जाती हैं.
पीड़ित परिवार ने बताया कि बीते 9 जून को मेरी उनकी बेटी पानी लेने गई तो पड़ोसी बाल्टी फेंक दिया गया. इसका विरोध करने पर वो लोग हमला करने लगे और मारपीट की.
वहीं, सिटी एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि परसूडीह के गदड़ा के दो परिवार के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. इस मामले की जांच के लिए डीएसपी लॉ एण्ड ऑर्डर को कहा गया है जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.