पाकुड़: नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने ठेकेदार के मनमानी के खिलाफ प्रदर्शन किया. जिसे शांत कराने पहुंचे ठेकेदार के सहयोगी दिलीप झा को सफाई कर्मियों ने बंधक बना लिया. उनका कहना है कि मांगें नहीं माने जाने तक शहर का कार्य बाधित रहेगा.
प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मियों ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में सभी कर्मी 21 वार्डो में महीनों से सफाई का काम कर रहे हैं. लेकिन उन्हें उनके काम का सही भुगतान नहीं मिल रहा. कर्मियों ने बताया कि ठेकेदार हर रोज 240 रुपये देने की बात कहता है. इसके अलावा पीएफ, आई कार्ड, हैंड ग्लप्स देने की बात कही जाती है. लेकिन उन्हें आजतक कोई सुविधा नहीं दी गई.
कर्मियों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा पीएफ की राशि मनमर्जी से काट लिया जाता है. यही नहीं पैसे पीएफ एकाउंट में जमा नहीं होते. उनका कहना है कि काम के दौरान अगर वाहन का टायर पंचर हो जाए तो कर्मियों के ही वेतन से ही कटौती कर ली जाती है. जिससे परेशान होकर मंगलवार को कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को कार्य बहिष्कार किया गया और मांगें पूरी नहीं होने तक शहर की सफाई नहीं करने की चेतावनी दी.