रांचीः रेलवे हमेशा यात्रियों सफर को आसान और सुरक्षित बनाने में लगा रहता है. यात्रा के दौरान पैसेंजर को कोई कष्ट न हो इसकी पूरी कोशिश की जाती है. कुछ ऐसा ही हुआ रांची-लोहरदगा पैसेंजर ट्रेन में जीआरपी की मदद से एक नई जिंदगी ने इस दुनिया में कदम रखा.
दरअसल महिला रानी देवी डिलीवरी के लिए रांची-लोहरदगा पैसेंजर ट्रेन से टांगर बसली से रांची आ रही थी. बीच रास्ते में ही उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. जानकारी मिलने पर जीआरपी ने तत्काल मदद करते हुए रेलवे के डॉक्टरों को बुलाया. जिसके बाद ट्रेन में रानी देवी की डिलीवरी हो गई. उसने एक बच्ची को जन्म दिया.
ट्रेन के रांची पहुंचने पर जच्चा-बच्चा दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां दोनों का इलाज चल रहा है. डॉक्टर ने बताया कि दोनों स्वस्थ हैं. महिला के परिजनों ने रेलवे को धन्यवाद दिया.