गिरिडीह: जिले के झंडा मैदान में आयोजित मुख्यमंत्री सुकन्या योजना जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सीएम रघुवर दास शामिल हुए. इस दौरान हजारीबाग प्रमंडल के 4402 बच्चियों को योजना का लाभ दिया गया.
शहर के झंडा मैदान में आयोजित मुख्यमंत्री सुकन्या योजना कार्यक्रम में सीएम रघुवर दास ने योजना की जानकारी लोगों को दी. उन्होंने कहा कि इस योजना से बच्चियों को काफी लाभ मिलेगा. सीएम ने कहा कि भारत में नारी की पूजा होती है, लेकिन कुछ पैसे वाले लोग भ्रूण हत्या करवाते हैं. इस तरह की हरकत में शामिल डॉक्टरों की जगह जेल में होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों के लिए केंद्र के साथ-साथ राज्य की सरकार भी गंभीर है. अब किसानों को प्रत्येक वर्ष 11 से 31 हजार रुपया दिया जाएगा.
जल सहिया संघ ने सीएम का किया विरोध
इसी कड़ी में रविवार को जब सीएम रघुवर दास गिरिडीह पहुंचे तो संघ के लोगों ने उनसे मिलने का प्रयास किया. लेकिन सीएम से मुलाकात नहीं होने पर जल सहिया संघ के लोग मानदेय समेत अन्य मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करने लगे.
वहीं, मुख्यमंत्री जब पचम्बा के तेतरिया मैदान में आयोजित भाजपा के प्रमंडलीय स्तरीय सम्मेलन में कार्यकर्त्ताओं को सम्बोधित करने के बाद कार्यक्रम से लौटने के दौरान जल सहियाओं ने पानी का बोतल सीएम के वाहन पर फेंक दिया.