रांची: प्रथम चरण के मतदान के बाद ही ये साफ हो गया था कि देश की जनता नरेन्द्र मोदी को फिर से देश का प्रधानमंत्री के तौर पर देखना चाहती है. इस बात का भान होते ही झूठे वादों, ढकोसलों और मौकापरस्त राजनीति की हार होते देख विपक्ष ईवीएम पर हार का ठीकरा फोड़ना शुरू कर दिया था. इसलिए कांग्रेस ने स्वांग रचा है और ईवीएम और चुनाव आयोग पर ही सवाल उठा रही है. एग्जिट पोल के बाद इनकी रातों की नींद उड़ गई है. ये बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कही.
मुख्यमंत्री ने कहा कि नकारात्मक राजनीति करने वालों को जनता 23 मई को आईना दिखाने जा रही है. अपनी हार सामने देख कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल EVM का रोना रो रहे हैं. हार के डर से बौखलाए विपक्षी दलों की ओर से EVM पर सवाल उठाना लोकतंत्र का अपमान है. वो पहले कहते थे EVM हैक हो गई, अब कह रहे हैं EVM बदल दी गई है. संपूर्ण देश देख रहा है, कैसे कांग्रेस और उनके सहयोगियों ने लोकतंत्र का मजाक बना रखा है.