रांची: गिरिडीह लोकसभा सीट से विजयी चंद्र प्रकाश चौधरी ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से उनके आवास पर मुलाकात की. आजसू के नेता चंद्रप्रकाश चौधरी को मुख्यमंत्री ने जीत की बधाई दी. भाजपा के सहयोगी दल के रूप में आजसू की टिकट पर मैदान में उतरे थे चंद्रप्रकाश चौधरी.
रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से आजसू विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी, रघुवर कैबिनेट में मंत्री भी हैं. माना जा रहा है कि लोकसभा सीट जीतने के बाद चंद्र प्रकाश चौधरी, नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनने वाले नए केंद्रीय कैबिनेट में मंत्री पद की कोशिश में है. अब उन्हें रघुवर कैबिनेट से इस्तीफा देना है.