रांचीः शनिवार शाम लालपुर स्थित मॉल में हुए हादसे में 12 साल का एक बच्चा फर्स्ट फ्लोर के एस्केलेटर में उलझ कर लोअर ग्राउंड फ्लोर पर गिर गया. करीब 30 फीट ऊंचाई से गिरने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पार्थिव शाह नाम का यह मासूम रांची के ब्रिजफोर्ड स्कूल में छठी कक्षा का छात्र था. वह परिवार के साथ मॉल घूमने गया था. इस घटना की हैरान करने वाली सीसीटीवी फुटेज सामने आई है. सीसीटीवी फुटेज को देखकर किसी भी व्यक्ति का कलेजा मुंह को आ जाए.
सीसीटीवी में कैद है घटना
सीसीटीवी फुटेज में यह साफ दिख रहा है कि पार्थिव एस्केलेटर से सटे लोहे की रेलिंग पर पैर रखकर परिवार के सदस्यों से हंसते हुए बातें कर रहा था. उस समय शाम 6.15 बज रहे थे. पृथ्वी उस समय एस्केलेटर के पास आकर खड़ा होता है. वह एस्केलेटर को पकड़कर अपने परिजनों के आने का इंतजार करते रहता है. तभी उसका बांया हाथ एस्केलेटर की रेलिंग पर सटा. जैसे ही उसका हाथ सटा, वह नीचे की ओर खिंचने लगा.
इस दौरान मासूम पृथ्वी अपने आप को बचाने की भरपूर कोशिश करता है, वह अपने दूसरे हाथ से एस्केलेटर के रबड़ को पकड़ने की कोशिश भी करता है, लेकिन वह एस्केलेटर की रबर से खिंचता हुआ फर्स्ट फ्लोर से सीधे लोअर ग्राउंड फ्लोर पर जा गिरता है. पृथ्वी का सिर जमीन से टकराकर फट जाता, पूरा फर्श खून से लाल हो जाता है. पृथ्वी को गिरता देख परिवार के सदस्य दौड़े-दौड़े उसके पास पहुंचते हैं, आनन-फानन में उसे लेकर अस्पताल जाते हैं. लेकिन अस्पताल पहुचने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी. डॉक्टरों के अनुसार अधिक खून बहने के कारण पृथ्वी की मौत हो गई थी.
मां पुलिस में, पिता नेवी से रिटायर
पार्थिव शाह की मां दुर्गा कुमारी रांची कोतवाली थाना में स्थित एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट में दारोगा हैं. वह गर्भवती हैं और एक महीने की छुट्टी पर हैं. जबकि पार्थिव के पिता राजकुमार नेवी से रिटायर हो चुके हैं. अपने इकलौते बेटे के मौत के सदमे से पूरा परिवार गमगीन है.
यह हादसा दूसरों के लिए सबक
राजधानी के लोगों ने जब इस हादसे के बारे में सुना तो वे सभी अवाक रह गए सभी के लिए हादसा एक सबक है. एस्केलेटर की वजह से देश भर में कई घटनाएं हो चुकी हैं जिसमें कई मासूमों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. ऐसे में जरूरत है कि मॉल के मालिक ऐसे जगहों पर सुरक्षा के कड़े उपाय करे, ताकि किसी मासूम को अपनी जान गंवानी पड़े.