रांची: सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह विजय सोरेंग को श्रद्धांजलि देने के लिए रांची एयरपोर्ट पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बताया कि सीसीएल की टीम उनके घर जाएगी और उनके चार बेटों के स्वर्णिम भविष्य के लिए जो कुछ होगा वह करेंगे.
सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह ने बताया कि विजय सोरेंग ने जिस तरह से अपनी शहादत दी है, राष्ट्र के लिए जो बलिदान दिया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्र उनका जयगान कर रहा है. उन्होंने कहा कि उनका ये कर्तव्य बनता है कि विजय सोरेंग के परिवार की मदद करें. गोपाल सिंह ने कहा कि शहीद के चारों बेटे अपने आप को अकेला ना समझे उनके साथ पूरा राष्ट्र है. उन्होंने ये भी कहा कि पूरा सीसीएल उनके साथ है. उनकी टीम उनसे मिलेगी और उनके भविष्य के निर्माण में जो संभव मदद होगा वह सुनिश्चत करेंगे.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक आतंकी हमले में शहीद हुए देश के 40 जवान शहीद हो गए. आतंकियों की इस कायराना हरकत से हर देशवासी आक्रोशित है. झारखंड के लाल विजय सोरेंग भी वीरगति को प्राप्त हुए. उनकी शहादत पर हर कोई गर्व कर रहा है. परिजन चाहते हैं कि इसबार कुछ ऐसा जवाब दिया जाए कि दोबारा उनकी हिम्मत न हो ऐसी हरकत करने की.