रांची: लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर 27 अप्रैल को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का रांची दौरा है. वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं, सुरक्षा को देखते हुए लगातार एयरपोर्ट पर मॉक ड्रिल और अभ्यास की कार्यशाला प्रशासन की ओर से चलाई जा रही है.
शुक्रवार को रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर बम थ्रेट मॉक ड्रिल की गई. जिसमें एयरपोर्ट पर बम मिलने की सूचना मिली. जिस पर एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसफ के जवानों ने बम मिलने वाली जगह को अपने घेरे में ले लिया.
इसके बाद बम स्क्वायड दस्ते ने स्वान दस्ते की मदद से बम को खोजकर उसे डिफ्यूज किया. जिसके बाद सभी यात्रियों और एयरपोर्ट कर्मचारियों को सुरक्षित बचाया गया.