ETV Bharat / state

'कर्नाटक के नाटक' से पार्टी का कोई सरोकार नहींः बीजेपी - रांची

बीजेपी जोर-शोर से सदस्यता अभियान में जुटी है. इसके लिए पूरे देश में जोरदार तरीके अभियान चलाया जा रहा है. झारखंड में भी सदस्यता अभियान की शुरुआत हो चुकी है. राष्ट्रीय स्तर के नेता भी झारखंड आकर इसे गति देने में जुटे हैं. वहीं दूसरे राज्य की राजनीति पर भी बीजेपी पूरा ध्यान केंद्रित किए हुए है. पार्टी नेताओं का कहना है कि बीजेपी विचारों वाली पार्टी है. उसक मकसद केवल सत्ता हासिल करना नहीं है.

अरूण सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री, बीजेपी
author img

By

Published : Jul 7, 2019, 8:03 AM IST

रांचीः बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने शनिवार को कहा कि कर्नाटक में हो रही राजनीतिक उथल-पुथल के लिए उनकी पार्टी कहीं से जिम्मेदार नहीं है. उन्होंने कहा कि पार्टी का इस तरह की राजनीति उठापटक में कोई रोल नहीं है और वह अभी भी अपने विपक्ष की भूमिका का निर्वहन कर रही है.

वीडियो में देखिए पूरी खबर

शनिवार को रांची में आयोजित पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत करने पहुंचे अरुण सिंह ने कहा कि कर्नाटक की गतिविधियों पर बीजेपी की पूरी नजर है. साथ ही एक जागरूक विपक्ष के रूप में पार्टी अपने दायित्वों को निभाने के लिए तैयार है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि फिलहाल इस पर कहना कुछ भी संभव नहीं है आने वाले समय में तस्वीर और स्पष्ट होगी.

इससे पहले सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि देशभर में 1700 राजनीतिक दल हैं. लेकिन किसी भी दल की राजनीतिक विचारधारा नहीं है. उन्होंने कहा कि मौजूदा लोकसभा चुनाव इस बात की परिचायक है कि आम लोग भी बीजेपी की विचारधारा को एक्सेप्ट कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दरअसल सभी राजनीतिक दल का लक्ष्य सत्ता हासिल करना होता है, जबकि बीजेपी का यह लक्ष्य नहीं है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 224 सीटों पर 50% से अधिक वोट मिले हैं. वहीं 15 राज्य ऐसे हैं जहां 50% से अधिक वोट पार्टी को मिला है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में 17 ऐसे राज्य हैं, जहां कांग्रेस का खाता तक नहीं खुला.

पार्टी की सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से 25 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. वह पार्टी अवश्य पूरा करेगी. इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ, राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और सदस्यता अभियान के प्रभारी प्रदीप वर्मा भी मौजूद थे।

रांचीः बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने शनिवार को कहा कि कर्नाटक में हो रही राजनीतिक उथल-पुथल के लिए उनकी पार्टी कहीं से जिम्मेदार नहीं है. उन्होंने कहा कि पार्टी का इस तरह की राजनीति उठापटक में कोई रोल नहीं है और वह अभी भी अपने विपक्ष की भूमिका का निर्वहन कर रही है.

वीडियो में देखिए पूरी खबर

शनिवार को रांची में आयोजित पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत करने पहुंचे अरुण सिंह ने कहा कि कर्नाटक की गतिविधियों पर बीजेपी की पूरी नजर है. साथ ही एक जागरूक विपक्ष के रूप में पार्टी अपने दायित्वों को निभाने के लिए तैयार है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि फिलहाल इस पर कहना कुछ भी संभव नहीं है आने वाले समय में तस्वीर और स्पष्ट होगी.

इससे पहले सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि देशभर में 1700 राजनीतिक दल हैं. लेकिन किसी भी दल की राजनीतिक विचारधारा नहीं है. उन्होंने कहा कि मौजूदा लोकसभा चुनाव इस बात की परिचायक है कि आम लोग भी बीजेपी की विचारधारा को एक्सेप्ट कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दरअसल सभी राजनीतिक दल का लक्ष्य सत्ता हासिल करना होता है, जबकि बीजेपी का यह लक्ष्य नहीं है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 224 सीटों पर 50% से अधिक वोट मिले हैं. वहीं 15 राज्य ऐसे हैं जहां 50% से अधिक वोट पार्टी को मिला है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में 17 ऐसे राज्य हैं, जहां कांग्रेस का खाता तक नहीं खुला.

पार्टी की सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से 25 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. वह पार्टी अवश्य पूरा करेगी. इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ, राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और सदस्यता अभियान के प्रभारी प्रदीप वर्मा भी मौजूद थे।

Intro:रांची। बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने शनिवार को कहा कि कर्नाटक में हो रही राजनीतिक उथल-पुथल के लिए उनकी पार्टी कहीं से जिम्मेदार नहीं है। उन्होंने कहा कि पार्टी का इस तरह की राजनीति उठापटक में कोई रोल नहीं है और वह अभी अभी अपने विपक्ष की भूमिका का निर्वहन कर रही है।
शनिवार को रांची में आयोजित पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत करने पहुंचे अरुण सिंह ने कहा कि कर्नाटक की गतिविधियों पर बीजेपी की पूरी नजर है। साथ ही एक जागरूक विपक्ष के रूप में पार्टी अपने दायित्वों को निभाने के लिए तैयार है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि फिलहाल इस पर कहना कुछ भी संभव नहीं है आने वाले समय में तस्वीर और स्पष्ट होगी।


Body:इससे पहले सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि देशभर में 1700 राजनीतिक दल है लेकिन किसी भी दल की राजनीतिक विचारधारा नहीं है। उन्होंने कहा कि मौजूदा लोकसभा चुनाव इस बात का परिचायक है कि आम लोग भी बीजेपी की विचारधारा को एक्सेप्ट कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दरअसल सभी राजनीतिक दल का लक्ष्य सत्ता हासिल करना होता है जबकि बीजेपी का यह लक्ष्य नहीं है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 224 सीटों पर 50% से अधिक वोट मिले हैं वहीं 15 राज्य ऐसे हैं जहां 50% से अधिक वोट पार्टी को मिला है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में 17 ऐसे राज्य हैं जहां कांग्रेस का खाता तक नहीं खुला।


Conclusion:पार्टी की सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से 25 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। वह पार्टी अवश्य पूरा होगा। इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ, राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और सदस्यता अभियान के प्रभारी प्रदीप वर्मा भी मौजूद थे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.