रांची: बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री सह सांसद भूपेंद्र यादव को झारखंड कैबिनेट के मंत्री सरयू राय की सरकार से चल रही नाराजगी को लेकर कोई जानकारी नहीं है. ये बातें उन्होंने बीजेपी हेड क्वार्टर में शनिवार को कही. जहां मन की बात कार्यक्रम के आयोजन की जानकारी के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस रखा गया था. सरयू राय से संबंधित सवाल पर उन्होंने अपना पल्ला झाड़ लिया.
अमित शाह से भी मुलाकात की है. लेकिन हैरानी की बात यह है कि लोगों की मन की बात सुनने आए राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव को अपने पार्टी के मंत्री के मन की बात की जानकारी नहीं है. सरयू राय से पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मामले की जानकारी नहीं है.
उन्होंने भारत के मन की बात का कार्यक्रम के आयोजन को लेकर कहा कि इसके लिए रथ गांव-गांव जाकर लोगों के विचार को संग्रह कर रहा है और समाज से सीधा संवाद भी जारी है. ताकि बीजेपी अपने संकल्प पत्र में उन सुझावों को रख सके. उन्होंने कहा कि जनजाति के छात्रों के साथ मन की बात हुई है. साथ ही धनबाद में खदान मजदूर और जमशेदपुर में उद्योगपतियों के साथ भी मन की बात का आयोजन होगा और देशभर में 100 कार्यक्रम किए जाएंगे.
भूपेंद्र यादव ने कहा कि सरकार ने गरीब कल्याण के लिए बहुत काम किया है. जिसकी वजह से अब जीविकोपार्जन करने वालों की संख्या जो पहले 26 करोड़ की थी, अब मात्र 5 करोड़ ही बची है और 2022 तक देश से गरीबी खत्म करने में सरकार सफल रहेगी. उन्होंने सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इससे आमलोगों को लाभ मिल रहा है और नए भारत के लिए समाज के सभी वर्गों को आगे आना होगा. तभी नए भारत का निर्माण हो सकता है.
वहीं, पुलवामा में आतंकी हमले को लेकर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ कठोर कार्रवाई करनी है और उसी के तहत इस आतंकी हमले के मास्टरमाइंड को मार गिराया गया है. देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है और पार्टी सरकार के निर्णय के साथ है. वहीं उन्होंने विपक्ष की कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का बयान राजनीतिक रूप से सही नहीं है.