धनबाद: पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए झारखंड के वीर सपूत विजय सोरेंग के परिजन को बीसीसीएल और सीसीएल के सभी कर्मी अपनी ओर से अनुदान राशि देंगे. साथ ही शहीद के बच्चों को डीएवी विद्यालय में मुफ्त शिक्षा और उनके रहने के लिए आवास की व्यवस्था भी कराएगी.
बीसीसीएल के डायरेक्टर पर्सनल आरएस महापात्र ने जानकारी देते हुए बताया कि बीसीसीएल और सीसीएल की सीसी बैठक सीएमडी गोपाल सिंह की अध्यक्षता में हुई थी. दोनों कंपनियों में कार्यरत सभी लोग अपनी ओर से दो-दो सौ रुपए का अनुदान राशि शहीद के परिजनों को देंगे. उन्होंने बताया कि एकत्रित राशि का कुछ हिस्सा उनके बच्चों के नाम पर बैंक में डिपॉजिट के रूप में फिक्स करा दी जाएगी. शेष राशि को बैंक में शहीद के परिजन के नाम से डिपॉजिट किया जाएगा. इस डिपॉजिट राशि की इंटरेस्ट से उनके परिवार का भरण पोषण अच्छी तरह से हो सकेगा.
उन्होंने बताया कि शहीद के चार बच्चे हैं. उन्हें मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था कंपनी की ओर से की जा रही है. बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए डीएवी स्कूल में पढ़ने की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही उनके परिवार को रहने के लिए कंपनी की ओर से आवास भी मुहैया कराया जाएगा.