रांची: झारखंड विकास मोर्चा के महासचिव बंधु तिर्की ने दावा किया कि राजद के प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी के बीजेपी में शामिल होने से महागठबंधन को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि हालांकि ये एक अप्रत्याशित राजनीतिक घटनाक्रम है. जिसकी कभी उम्मीद नहीं की जा सकती थी.
बंधु तिर्की ने कहा कि महागठबंधन इंटैक्ट है और अन्नपूर्णा देवी के बीजेपी में जाने से किसी तरह का कोई झटका नहीं लगने वाला है. उन्होंने कहा कि कोडरमा में अगर बीजेपी उन्हें उतारती है, तो झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. साथ ही कहा कि महागठबंधन में भी उम्मीदवारों को लेकर नाम की घोषणा नहीं हुई है. बावजूद इसके बाबूलाल मरांडी के मुकाबले अन्नपूर्णा देवी का नाम लेना उचित नहीं होगा.
ये भी पढ़ें-हाथियों ने मचाया उत्पात: मवेशी चराने गए व्यक्ति को कुचला, मौके पर मौत
दरअसल, लंबे समय तक एकीकृत बिहार और फिर बाद में झारखंड में राष्ट्रीय जनता दल के साथ रहने वाली अन्नपूर्णा देवी ने सोमवार को दिल्ली में बीजेपी ज्वाइन कर लिया है.