रांची: राजधानी की लाइफ लाइन और यहां कि पहचान कहे जाने वाला बड़ा तालाब बहुत जल्द आकर्षण का केंद्र बनने वाला है. मंगलवार को नगर विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने बड़ा तालाब के सौंदर्यीकरण और रखरखाव को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की.
बैठक के दौरान कंपनियों की ओर से प्रस्तुत प्रेजेंटेशन देखने के बाद यह तय किया गया कि बड़ा तालाब के इर्द-गिर्द कंक्रीट का इस्तेमाल होगा. इसके चोरों ओर हरा-भरा बनाया जाएगा. जहां शहरवासी अपने परिवार के साथ सुकून भरे पल बिता सकेंगे. बैठक के दौरान बड़ा तालाब को आकर्षक बनाने के मद्देनजर विभागीय सचिव ने कई अहम निर्देश भी दिए:-
- बैक्टीरिया आधारित सीवरेज वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जाएगा. जिससे नालों का पानी फिल्टर होने के बाद तालाब में जाएगा.
- सेवा सदन अस्पताल के सामने तालाब के किनारे पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी.
- तालाब के किनारे पर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का भी एक छोटा सा प्लांट रहेगा.
- मुख्य मार्ग और तालाब की पाथवे के बीच हरे-भरे घास लगाए जाएंगे.
- इसी जगह में ओपन एयर थियेटर और एक स्टेज का निर्माण होगा. जहां म्यूजिकल प्रोग्राम भी समय-समय पर होंगे.
- एक रेस्टोरेंट्स और एक शौचालय भी बनेगा, इसके साथ ही तालाब के बीच में भी एक रेस्टोरेंट के निर्माण को लेकर परामर्शदात्री कंपनी से सुझाव मांगा गया है. इस रेस्टोरेंट में लोग नाव से जाएंगे.
- वहीं तालाब के चारों ओर की प्रमुख सड़कों के किनारे यूटिलिटी डक्ट बनाकर सभी प्रकार के वायर को अंडरग्राउंड किया जाएगा. इसके साथ ही साइकिल लेन बनाने पर भी चर्चा हुआ. प्रमुख सड़क को स्मार्ट रोड के रूप में विकसित किया जाएगा.
बैठक में विभागीय सचिव के साथ-साथ रांची के नगर आयुक्त मनोज कुमार, नगर निगम के पदाधिकारीगण, विभाग के मुख्य अभियंता राजीव कुमार वासुदेवा सहित चड्डा ग्रुप और केपीएमजी के सदस्य मौजूद थे.