दुमका: संथालपरगना एसीबी ने जामा प्रखंड के पशु चिकित्सा पदाधिकारी और क्लर्क को घूस लेते गिरफ्तार किया गया. बताया जा रहा कि अधिकारी भैंसे का पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने के नाम पर रिश्वत ले रहा था. उसी दौरान एसीबी ने रंगेहाथ धर दबोचा.
क्या है पूरा मामला
जामा प्रखंड के बागझोपा गांव का रहने वाले उमेश कुमार के दो भैंसे की मौत 18 अप्रैल को वज्रपात से हो गया था. मुआवजे के लिए उस भैंसे के पोस्टमार्टम की आवश्यकता थी. जिसे लेकर वह जामा पशु चिकित्सालय गया. जहां उससे पशु चिकित्सा पदाधिकारी और अनिल केरकेट्टा ने दो हजार प्रति भैंसा की मांग की. जिसके बाद ढाई हजार में बात फाइनल हुआ.
उमेश ने इसकी शिकायत एसीबी कार्यालय में की. जिसके बाद गुरुवार को कार्रवाई के दौरान ढाई हजार रुपये रिश्वत लेते एसीबी ने पशु चिकित्सा पदाधिकारी और उसके सहयोग विभाग के क्लर्क परिजात कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया.