रांची: झारखंड के सभी 24 जिलों के युवाओं को थल सेना में भर्ती के लिए एक बार फिर से सुनहरा मौका मिला है. थल सेना भर्ती कार्यालय ने राज्य की उप राजधानी दुमका में 1 अप्रैल से लेकर 11 अप्रैल तक भर्ती रैली का आयोजन किया है. दुमका में भर्ती रैली का आयोजन इसलिए किया जा रहा है ताकि झारखंड के ग्रामीण इलाकों से आने वाले छात्र भर्ती रैली में शामिल हो सकें.
1 अप्रैल से शुरू होगी बहाली
1 अप्रैल से शुरू हो रही भर्ती रैली के लिए इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करवाना होगा. शनिवार को रांची स्थित भर्ती कार्यालय में भर्ती निदेशक कर्नल दीपक दयाल ने बताया कि दुमका में रैली इसलिए की जा रही है ताकि रैली में ग्रामीण पिछड़े इलाके के युवा अधिक से अधिक भाग ले सकें.
कौन-कौन से ट्रेन्डों में होगी बहाली
भर्ती प्रक्रिया में सैनिक सामान्य श्रेणी, तकनीक सैनिक, सैनिक नर्सिंग सहायक, नर्सिंग सहायक वेटनरी, सैनिक ट्रेड मैन, सैनिक लिपिक और स्टोर कीपर के लिए भर्ती लिया जाएगा.
दलालों से सावधान
कर्नल दयाल ने बताया कि भर्ती के दौरान आने वाले छात्रों से आग्रह है कि वह किसी भी दलाल के चक्कर में ना पड़ें, आर्मी में कोई भी बहाली बिल्कुल साफ सुथरे तरीके से की जाती है. वहीं कर्नल दयाल ने यह भी बताया कि चुनाव आचार संहिता का इस बहाली का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा इसके लिए बकायदा चुनाव आयोग से इजाजत ली गई है.
रहने का इंतजाम, सस्ता मिलेगा खाना
कर्नल दयाल ने बताया कि दुमका स्टेडियम में ही भर्ती के लिए आने वाले छात्रों के रहने की व्यवस्था की गई है. उन्हें सड़कों पर रात नहीं गुजरना होगा. वहीं, कई ऐसे होटल खोले जाएंगे जिनमें सस्ते दर पर खाना भी मिलेगा.