रांची: जेईई एडवांस परीक्षा के नतीजे घोषित हो गए हैं. इस बार राजधानी रांची के अंकित जैन देशभर में 30 वीं रैंक लाकर जोन के दूसरे टॉपर बने हैं. वहीं, रांची सिटी टॉपर बनने का गौरव भी अंकित जैन को ही प्राप्त हुआ है.
अंकित जैन और उसके माता-पिता ने अपने बेटे की कामयाबी पर खुशी जाहिर की है. इसके साथ ही अंकित ने बताया कि सोशल मीडिया का प्रयोग करें, लेकिन संभलकर. अपने जूनियर्स और कलीग्स को अंकित ने सफल होने के टिप्स भी दिए हैं.
वहीं, पिता ने कहा कि पूरे परिवार ने अंकित का सहयोग किया. अंकित की मां ने अपने बेटे की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि माता-पिता को भी सैक्रिफाइस करना पड़ता है तब जाकर बच्चे सफल होते हैं.