रांची: कांग्रेस की जीत को सुनिश्चित करने के लिए पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री के बेटे पूर्व केंद्रीय मंत्री अनिल शास्त्री ने कांग्रेस स्टेट हेडक्वार्टर में मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशियों को वोट देने की जनता से अपील की है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री अनिल शास्त्री ने दावा किया है कि इस बार एनडीए 150 सीट से ज्यादा नहीं ला पाएगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के भाषण में बौखलाहट साफ नजर आ रही है. उन्होंने सिर्फ अपनी प्रतिष्ठा के लिए जनता का पैसा खर्च किया, लेकिन विकास के लिए पूंजी निवेश नहीं किेए.
ये भी पढ़ें-दुमका लोकसभा सीट: नामांकन की तारीख समाप्त, 16 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा
अनिल शास्त्री ने कहा कि देश में आर्थिक मंदी का असर दिखने लगा है और विकास दर घटता जा रहा है. ऐसा नहीं कि इससे पहले आर्थिक मंदी नहीं आई थी. उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह की सरकार में भी आर्थिक मंदी आई, लेकिन उसका विपरीत असर नहीं पड़ा था. इसके आलावा उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने देश की स्वतंत्रता की घोषणा की थी. उसी तरह खुद के इमेज को बनाने के लिए नरेंद्र मोदी ने आधी रात जीएसटी की घोषणा की है.
वहीं, उन्होंने कहा कि देश के नरेंद्र मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं. जिन्होंने राष्ट्रवाद और पुलवामा में शहीद जवानों की शहादत के नाम पर वोट मांगा है. चुनाव से पहले राष्ट्रवाद, राम मंदिर, कश्मीर के आर्टिकल 370 जैसे मुद्दों को पब्लिक के बीच रख रहे हैं. जबकि मेनिफेस्टो का जिक्र नहीं कर रहे है. इनके पास विकास कार्यों से जुड़ा कोई मुद्दा नहीं है.
अनिल शास्त्री ने अपने पिता पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के कार्यकाल का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि 1965 की लड़ाई के ठीक बाद प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को चुनाव कराने की राय दी गई थी. ताकि ज्यादा सीट कांग्रेस के खाते में आ जाए. लेकिन उन्होंने मना करते हुए शहीदों की शहादत पर चुनाव नहीं कराया. जबकि मोदी सरकार शहीदों की शहादत का राजनीति इस्तेमाल कर रही है.