रांची: आमया संगठन ने मोरहाबादी स्थित गांधी प्रतिमा के सामने अनशन किया. संगठन ने महागठबंधन में मुस्लिम कैंडिडेट को टिकट नहीं दिये जाने पर नाराजगी जताई. उनका कहना है कि राज्य की 14 सीटों में से कम से कम 2 सीटों पर मुस्लिम प्रत्याशी को टिकट मिलनी चाहिए. ऐसा नहीं होने पर वो महागठबंधन में शामिल सभी पार्टियों का विरोध करेंगे.
झारखंड में आबादी के अनुसार मुस्लिम समुदाय के लोगों को लोकसभा और राज्यसभा में जगह नहीं दी जाती है. लेकिन इस बार के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस, जेएमएम, जेवीएम और राजद द्वारा अब तक मुस्लिम प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं की गई है. इसी मांग को लेकर आमया द्वारा अनशन किया जा रहा है.
मौके पर संगठन से जुड़े नेताओं का कहना है कि हमेशा ही मुस्लिमों को वोट बैंक की राजनीति में झोंका गया है. जो इस बार के चुनाव में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय से जुड़े प्रत्याशियों की भी भागीदारी इस चुनाव में हो, नहीं तो वोट बहिष्कार किया जाएगा.