रांची: प्रदेश में बीजेपी के साथ गठबंधन कर लोकसभा चुनाव लड़ने वाली आजसू पार्टी ने सोशल मीडिया पर अपनी तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू कर दी है. सोशल मीडिया हैंडल करने के लिए यूथ विंग के कार्यकर्ता लगातार लगे हुए हैं.राज्य की 14 में से 1 लोकसभा सीट पर आजसू प्रत्याशी उतारेगी . लेकिन संगठनात्मक तैयारी के अलावा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी बड़ी तैयारी हो रही है.
राजधानी के हरमू रोड स्थित पार्टी कार्यालय में एक टीम सुबह से लेकर शाम तक इंटरनेट की मॉनिटरिंग करती है. पार्टी की सोशल मीडिया टीम मौजूदा राजनीतिक विषयों को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में लगी हुई है. टीम के सदस्य लोबिन का कहना है कि प्रचार के अन्य साधनों के बीच सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक बड़ा हथियार है. जिससे कम्युनिकेशन आसान हो जाता है. लोबिन ने कहा कि पार्टी के सिद्धांतों और नीतियों से लोगों को जोड़ने के मकसद से सोशल मीडिया के हरसंभव प्लेटफार्म का बखूबी इस्तेमाल किया जा रहा है.
वहीं, यूथ विंग के अमित ने बताया कि पार्टी की तरफ से सीधी गाइडलाइन है कि निगेटिव कैंपेनिंग से पूरी तरह बचा जाए. उन्होंने कहा कि इस बात का खास ख्याल रखा जाता है कि व्हाट्सएप या अन्य माध्यमों से आने वाली सूचनाएं क्रॉस चेक की जाएं. बिना उसकी पड़ताल के उसे किसी भी हाल में शेयर नहीं की जाए. साथ ही बाकायदा अलग कंटेंट राइटर हैं और पेज डिजाइन करने वाले कार्यकर्ता भी हैं. जो इस काम में मदद कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि धीरे-धीरे पार्टी और पार्टी सुप्रीमो के फॉलोअर्स की संख्या भी बढ़ती जा रही है. आंकड़ों के हिसाब से पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो के ट्विटर पर 1008 फॉलोअर हैं. वहीं, फेसबुक पर उनके फॉलोअर्स की संख्या एक लाख से भी अधिक है. जबकि आजसू पार्टी के फॉलोअर्स की बात करें तो फेसबुक पर यह संख्या 1.16 लाख से अधिक है, जबकि टि्वटर पर 700 से अधिक है.