रांचीः एक निजी चैनल के दफ्तर में हुए दोहरे हत्याकांड के फरार आरोपी लोकेश चौधरी और एमके सिंह पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है. पुलिस ने रविवार को उनके रांची स्थित घर पर कुर्की जब्ती की.
रांची पुलिस ने एक अग्रवाल ब्रदर्स हत्याकांड में आरोपी लोकेश चौधरी और एमके सिंह पर शिकंजा कस दिया है. पुलिस ने रांची स्थित उनके घर की कुर्की जब्ती की. जब्ती में घर का सारा सामान जब्त कर पुलिस थाना ले गई.
अग्रवाल ब्रदर्स हत्याकांड अंजाम देने के बाद लोकेश चौधरी और एमके सिंह पिछले एक महीने से फरार चल रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने कोर्ट से कुर्की वारंट तालिम करवाया था. रांची पुलिस काफी प्रयास के बाद भी लोकेश चौधरी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.