ETV Bharat / state

संताल की तीनों सीटों में 45.64 लाख मतदाता डालेंगे वोट, 55.5 फीसदी मतदाताओं की उम्र 40 से कम - झारखंड में मतदाताओं की उम्र

झारखंड के तीन संसदीय सीटों को लेकर मतदान 19 मई को होना है. सातवें और अंतिम चरण में राजमहल, दुमका और गोड्डा में वोट डाले जायेंगे. रविवार को होनेवाले मतदान में कुल मतदाताओं में से 55.5 फीसदी वोटरों की उम्र 40 वर्ष से कम है.

संताल की तीनों सीटों में 45.64 लाख मतदाता डालेंगे वोट
author img

By

Published : May 15, 2019, 7:49 PM IST

रांची: झारखंड में 3 लोकसभा सीटों के लिए 19 मई को होने वाले चुनाव में आधे से अधिक मतदाता 40 साल से कम उम्र के हैं. राज्य के चौथे और देश में सातवें और आखिरी चरण में प्रदेश के राजमहल, गोड्डा और दुमका सीट पर चुनाव होने हैं. जिनमें 55.5% ऐसे मतदाता हैं जिनकी उम्र 40 साल से कम है.

संताल की तीनों सीटों में 55.5 फीसदी मतदाताओं की उम्र 40 से कम
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल खियांगते ने बताया कि आंकड़ों के हिसाब से 29 अप्रैल तक अपडेट की गई वोटर लिस्ट से बात सामने आई है. इन तीनों सीटों के लिए 45,64,681 मतदाता वोट करेंगे. उनमें 23,64,541 मतदाता पुरुष और 22,00,119 मतदाता महिला है जबकि 21 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं.इनमें से 25,23,455 मतदाता 18 साल से 40 साल के बीच के उम्र के हैं. जिनमें 13,21,271 पुरुष मतदाता है और 12,02,165 महिला मतदाता हैं. वहीं थर्ड जेंडर के 19 मतदाता हैं.मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि 16.29% ऐसे मतदाता हैं जिनकी उम्र 18 से 25 साल के बीच में है. खियांगते ने बताया कि इस उम्र समूह के 7,43,416 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जो इस चरण के कुल मतदाताओं का 16.29% है. इनमें 4,06,841 पुरुष, 3,36,561 महिला और 14 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं.साथ ही उन्होंने कहा कि 26 से 40 उम्र समूह के 17,90,039 मतदाता हैं जो इस चरण के कुल मतदाताओं का 39.21% है. वहीं 41 से 60 उम्र समूह के 32.6 5% मतदाता है जो चौथे और अंतिम चरण में मतदान करेंगे.

11.85% मतदाता 60 साल से ज्यादा उम्र के हैं
एल खियांगते ने बताया कि राजमहल, दुमका और गोड्डा लोकसभा सीट के लिए होने वाले चुनाव में 5,41,048 ऐसे मतदाता हैं जिनकी उम्र 60 साल से अधिक है. यह इस चरण के कुल मतदाताओं का 11.85% है.

रांची: झारखंड में 3 लोकसभा सीटों के लिए 19 मई को होने वाले चुनाव में आधे से अधिक मतदाता 40 साल से कम उम्र के हैं. राज्य के चौथे और देश में सातवें और आखिरी चरण में प्रदेश के राजमहल, गोड्डा और दुमका सीट पर चुनाव होने हैं. जिनमें 55.5% ऐसे मतदाता हैं जिनकी उम्र 40 साल से कम है.

संताल की तीनों सीटों में 55.5 फीसदी मतदाताओं की उम्र 40 से कम
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल खियांगते ने बताया कि आंकड़ों के हिसाब से 29 अप्रैल तक अपडेट की गई वोटर लिस्ट से बात सामने आई है. इन तीनों सीटों के लिए 45,64,681 मतदाता वोट करेंगे. उनमें 23,64,541 मतदाता पुरुष और 22,00,119 मतदाता महिला है जबकि 21 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं.इनमें से 25,23,455 मतदाता 18 साल से 40 साल के बीच के उम्र के हैं. जिनमें 13,21,271 पुरुष मतदाता है और 12,02,165 महिला मतदाता हैं. वहीं थर्ड जेंडर के 19 मतदाता हैं.मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि 16.29% ऐसे मतदाता हैं जिनकी उम्र 18 से 25 साल के बीच में है. खियांगते ने बताया कि इस उम्र समूह के 7,43,416 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जो इस चरण के कुल मतदाताओं का 16.29% है. इनमें 4,06,841 पुरुष, 3,36,561 महिला और 14 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं.साथ ही उन्होंने कहा कि 26 से 40 उम्र समूह के 17,90,039 मतदाता हैं जो इस चरण के कुल मतदाताओं का 39.21% है. वहीं 41 से 60 उम्र समूह के 32.6 5% मतदाता है जो चौथे और अंतिम चरण में मतदान करेंगे.

11.85% मतदाता 60 साल से ज्यादा उम्र के हैं
एल खियांगते ने बताया कि राजमहल, दुमका और गोड्डा लोकसभा सीट के लिए होने वाले चुनाव में 5,41,048 ऐसे मतदाता हैं जिनकी उम्र 60 साल से अधिक है. यह इस चरण के कुल मतदाताओं का 11.85% है.

Intro:रांची। झारखंड में 3 लोकसभा सीटों के लिए 19 मई को होने वाले चुनाव में आधे से अधिक मतदाता 40 साल से कम उम्र के हैं। राज्य के चौथे और देश में सातवें चरण में प्रदेश के राजमहल, गोड्डा और दुमका सीट पर चुनाव होने हैं जिनमें 55.5% ऐसे मतदाता हैं जिनकी उम्र 40 साल से कम है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल खियांगते ने बताया कि आंकड़ों के हिसाब से 29 अप्रैल तक अपडेट की गई वोटर लिस्ट से बात सामने आई है। इन तीनों सीट के लिए 45,64,681 मतदाता वोट करेंगे। उनमें 23,64,541 पुरुष 22,00,119 महिला मतदाता है जबकि 21 थर्ड जेंडर के हैं।
इनमें से 25,23,455 18 साल से 40 साल के बीच के उम्र के हैं। जिनमें 13,21,271 पुरुष मतदाता है और 12,02,165 महिला मतदाता हैं और 19 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं।


Body:उन्होंने कहा कि 16.29% ऐसे मतदाता हैं जिनकी उम्र 18 से 25 साल के बीच में है। खियांगते ने बताया कि इस उम्र समूह के 7,43,416 मतदाता मताधिकार अपने मतदान का प्रयोग करेंगे। जो इस चरण के कुल मतदाताओं का 16.29% है। इनमें 4,06,841 पुरुष है 3,36,561 महिला और 14 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं। उन्होंने कहा कि 26 से 40 उम्र समूह के 17,90,039 मतदाता हैं जो इस चरण के कुल मतदाताओं का 39.21% है वहीं 41 से 60 उम्र समूह के 32.6 5% मतदाता है जो चौथे और अंतिम चरण में मतदान करेंगे।


Conclusion:11.85% मतदाता 60 साल से ज्यादा उम्र के हैं
खियांगते ने बताया कि राजमहल, दुमका और गोड्डा लोकसभा सीट के लिए होने वाले चुनाव में 5,41,048 ऐसे मतदाता हैं जिनकी उम्र 60 साल से अधिक है। यह इस चरण के कुल मतदाताओं का 11.85% है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.