ETV Bharat / state

जिप अध्यक्ष ने किया अस्पताल और प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण, कमी देख जताई नाराजगी - जिप अध्यक्ष सुषमा देवी

जिला परिषद अध्यक्ष सुषमा देवी सोमवार को चंदनकियारी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंची. जैसी ही वो वार्ड में पंहुची तो वहां एक ही कमरे के आठ बेड पर उन्नीस महिलाओं को बंध्याकरण ऑपरेशन के बाद रखा गया था. वहीं, कई और महिलाओं को जमीन पर रखा गया था. साथ ही उन्होंने अस्पताल की साफ-सफाई पर भी नाराजगी व्यक्त की.

Zip president did surprise inspection of hospital and block office at chandankiyari
निरीक्षण करती जिप अध्यक्ष
author img

By

Published : Feb 24, 2020, 9:11 PM IST

बोकारो: जिला परिषद अध्यक्ष सुषमा देवी सोमवार को चंदनकियारी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंची. इस दौरान वो अस्पताल की अव्यवस्था देखकर भड़क गईं. जैसे ही वो वार्ड में पंहुची तो वहां एक ही कमरे के आठ बेड पर उन्नीस महिलाओं को बंध्याकरण ऑपरेशन के बाद सुलाया गया था.

देखें पूरी खबर

वहीं, कई और महिलाओं को जमीन पर सुलाया गया था. जिसे देख चेयरमैन ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से बात करनी चाही, लेकिन वे अस्पताल में मौजूद नहीं थे. वहीं, एक अस्पतालकर्मी ने डीसी के साथ वीसी में होने की बात कही, जिस पर चेयरमैन ने सीएस बोकारो से मोबाइल पर बात कर इस अव्यवस्था की जानकारी दी.

साथ ही उन्होंने अस्पताल की साफ-सफाई पर भी नाराजगी व्यक्त की. इस अवसर पर उन्होंने सर्जन को अव्यवस्था से अवगत कराने पर अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि हम केवल ऑपरेशन के समय आते हैं, दूसरी जगह कार्यरत हूं. मौके पर जिप अध्यक्ष ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बंध्याकरण ऑपरेशन के बाद महिलाओं को भेंड़ बकरी की तरफ गंदगी और एक ही बेड पर कई महिलाओं को जान की परवाह किए बिना ही रखा गया है.

ये भी देखें- लातेहार में किसानों का अनोखा प्रदर्शन, कर्जमाफी के लिए समाधि सत्याग्रह पर गए किसान

साथ ही जमीन पर लेटने से महिलाओं को इंफेक्शन होने के भी संभावना बनी रहती है. उन्होंने बताया कि इस अव्यवस्था को राज्य के मुख्यमंत्री से भी अवगत कराया जाएगा. जिप अध्यक्ष ने कहा कि जान से खिलवाड़ करने का अधिकार किसी को नहीं हैं. इससे पूर्व जिप अध्यक्ष सुषमा देवी ने चंदनकियारी प्रखंड कार्यालय पंहुचकर बीडीओ वेदवंती कुमारी से मुलाकात की और क्षेत्र के जनता की समस्याओं के समाधान करने के दिशा निर्देश दिए.

वहीं, जिप अध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र की जनता आपके खिलाफ लगातार काम नहीं करने की शिकायत कर रही है. प्रखंड कार्यालय में ससमय बैठ कर जनता की समस्या का समाधान करें. प्रखंड के स्वयसेवकों के प्रोत्साहन राशि का अविलंब भूगतान करें.

बोकारो: जिला परिषद अध्यक्ष सुषमा देवी सोमवार को चंदनकियारी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंची. इस दौरान वो अस्पताल की अव्यवस्था देखकर भड़क गईं. जैसे ही वो वार्ड में पंहुची तो वहां एक ही कमरे के आठ बेड पर उन्नीस महिलाओं को बंध्याकरण ऑपरेशन के बाद सुलाया गया था.

देखें पूरी खबर

वहीं, कई और महिलाओं को जमीन पर सुलाया गया था. जिसे देख चेयरमैन ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से बात करनी चाही, लेकिन वे अस्पताल में मौजूद नहीं थे. वहीं, एक अस्पतालकर्मी ने डीसी के साथ वीसी में होने की बात कही, जिस पर चेयरमैन ने सीएस बोकारो से मोबाइल पर बात कर इस अव्यवस्था की जानकारी दी.

साथ ही उन्होंने अस्पताल की साफ-सफाई पर भी नाराजगी व्यक्त की. इस अवसर पर उन्होंने सर्जन को अव्यवस्था से अवगत कराने पर अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि हम केवल ऑपरेशन के समय आते हैं, दूसरी जगह कार्यरत हूं. मौके पर जिप अध्यक्ष ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बंध्याकरण ऑपरेशन के बाद महिलाओं को भेंड़ बकरी की तरफ गंदगी और एक ही बेड पर कई महिलाओं को जान की परवाह किए बिना ही रखा गया है.

ये भी देखें- लातेहार में किसानों का अनोखा प्रदर्शन, कर्जमाफी के लिए समाधि सत्याग्रह पर गए किसान

साथ ही जमीन पर लेटने से महिलाओं को इंफेक्शन होने के भी संभावना बनी रहती है. उन्होंने बताया कि इस अव्यवस्था को राज्य के मुख्यमंत्री से भी अवगत कराया जाएगा. जिप अध्यक्ष ने कहा कि जान से खिलवाड़ करने का अधिकार किसी को नहीं हैं. इससे पूर्व जिप अध्यक्ष सुषमा देवी ने चंदनकियारी प्रखंड कार्यालय पंहुचकर बीडीओ वेदवंती कुमारी से मुलाकात की और क्षेत्र के जनता की समस्याओं के समाधान करने के दिशा निर्देश दिए.

वहीं, जिप अध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र की जनता आपके खिलाफ लगातार काम नहीं करने की शिकायत कर रही है. प्रखंड कार्यालय में ससमय बैठ कर जनता की समस्या का समाधान करें. प्रखंड के स्वयसेवकों के प्रोत्साहन राशि का अविलंब भूगतान करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.