ETV Bharat / state

बोकारो में भिड़े युवक, एक युवक की हत्या दूसरा गंभीर रूप से घायल - बोकारो न्यूज

बोकारो में चाकू मारकर युवक की हत्या कर दी गई है. घटना में शामिल एक युवक अभी गंभीर रूप से घायल है. घायल का इलाज बोकारो सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Youth killed by stabbing in Bokaro
बोकारो में भिड़े युवक
author img

By

Published : Jan 31, 2022, 11:04 AM IST

Updated : Jan 31, 2022, 12:58 PM IST

बोकारोः चास थाना क्षेत्र के जेहरा मैदान में ठंड से बचाव को लेकर अलाव की व्यवस्था की गई, जहां कुछ युवक आग ताप रहे थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ और चाकूबाजी शुरू हो गई. इस घटना में यदुवंश नगर पीपल चौक के पास रहने वाले 22 वर्षीय मोनू की मौत हो गई. वहीं, दूसरे गुट के रोशन कुमार उर्फ छबीली भी गंभीर रूप से घायल है. घटना की सूचना मिलने के एक घंटा बाद पुलिस पहुंची तो स्थानीय लोगों ने पुलिस का जमकर विरोध किया.

यह भी पढ़ेंःकोडरमा के पूर्व सांसद रविंद्र राय पर हमला, तोड़े गए गाड़ी के शीशे, एफआईआर दर्ज

घायल रोशन कुमार को स्थानीय लोगों ने आनन फानन में बोकारो सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. हालांकि, घटना में शामिल तीन युवक फरार हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी युवकों की तलाश की जा रही है और शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार मोनू अपने घर में ही था. मोनू के घर के पीछे जेहार मैदान में अलाव की व्यवस्था की गई, जहां आनंद, रोशन कुमार, निहित निशांत और सोनू बैठे थे. ठंड की वजह से मोनू भी घर से निकला और अलाव के पास पहुंचा. इसी दौरान कुछ बात को लेकर विवाद होने लगा. विवाद इतना बढ़ गया कि अलाव की आग को बिखेर दिया. इससे आक्रोशित युवकों ने मोनू के साथ मारपीट शुरू कर दी और चाकू से हमला किया.

देखें वीडियो

घटना के बाद हमला करने वाला युवक भाग निकला और खून से लथपथ मोनू अपने घर पहुंचा. मोनू की स्थिति देख परिजन तत्काल इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस घटना में शामिल रोशन कुमार भी गंभीर रूप से घायल है. चास थाना प्रभारी राम प्रदेश कुमार ने बताया कि आग तापने के दौरान युवकों के दो गुट में विवाद हुआ. इस विवाद के दौरान चाकूबाजी हुई, जिसमें मोनू की हत्या कर दी गई. उन्होंंने कहा कि मोनू के परिजन के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बोकारोः चास थाना क्षेत्र के जेहरा मैदान में ठंड से बचाव को लेकर अलाव की व्यवस्था की गई, जहां कुछ युवक आग ताप रहे थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ और चाकूबाजी शुरू हो गई. इस घटना में यदुवंश नगर पीपल चौक के पास रहने वाले 22 वर्षीय मोनू की मौत हो गई. वहीं, दूसरे गुट के रोशन कुमार उर्फ छबीली भी गंभीर रूप से घायल है. घटना की सूचना मिलने के एक घंटा बाद पुलिस पहुंची तो स्थानीय लोगों ने पुलिस का जमकर विरोध किया.

यह भी पढ़ेंःकोडरमा के पूर्व सांसद रविंद्र राय पर हमला, तोड़े गए गाड़ी के शीशे, एफआईआर दर्ज

घायल रोशन कुमार को स्थानीय लोगों ने आनन फानन में बोकारो सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. हालांकि, घटना में शामिल तीन युवक फरार हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी युवकों की तलाश की जा रही है और शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार मोनू अपने घर में ही था. मोनू के घर के पीछे जेहार मैदान में अलाव की व्यवस्था की गई, जहां आनंद, रोशन कुमार, निहित निशांत और सोनू बैठे थे. ठंड की वजह से मोनू भी घर से निकला और अलाव के पास पहुंचा. इसी दौरान कुछ बात को लेकर विवाद होने लगा. विवाद इतना बढ़ गया कि अलाव की आग को बिखेर दिया. इससे आक्रोशित युवकों ने मोनू के साथ मारपीट शुरू कर दी और चाकू से हमला किया.

देखें वीडियो

घटना के बाद हमला करने वाला युवक भाग निकला और खून से लथपथ मोनू अपने घर पहुंचा. मोनू की स्थिति देख परिजन तत्काल इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस घटना में शामिल रोशन कुमार भी गंभीर रूप से घायल है. चास थाना प्रभारी राम प्रदेश कुमार ने बताया कि आग तापने के दौरान युवकों के दो गुट में विवाद हुआ. इस विवाद के दौरान चाकूबाजी हुई, जिसमें मोनू की हत्या कर दी गई. उन्होंंने कहा कि मोनू के परिजन के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jan 31, 2022, 12:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.