बोकारो: जिला के गोमिया प्रखंड अंतर्गत हजारी पंचायत के पटवा बस्ती में वज्रपात की चपेट में आने से एक 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि विनोद प्रसाद का बेटा विशांत कुमार अपने दोस्तों के साथ मैदान में फुटबॉल खेल रहा था. झमाझम बारिश हो रही थी, इसी बीच वज्रपात की घटना हुई (Thunderstorm in Bokaro). विशांत वज्रपात की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई (Youth died due to thunderstorm).
इसे भी पढ़ें: धनबाद में वज्रपात से युवक की मौत, आठ झुलसे
पहले बेहोश होकर गिरा था विशांत: जानकारी के मुताबिक वज्रपात की चपेट में आने से विशांत बेहोश होकर गिर पड़ा. साथ में खेल रहे दोस्तों ने उसे उठा कर संभालने की काफी कोशिश की और परिजनों को सूचित किया. घटना की सूचना मिलते ही उसके सगे संबंधी उठाकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया ले गए. जहां चिकित्सक ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया, लेकिन परिवार वालों को संतुष्टि नहीं हुई और उसे बोकारो जनरल हॉस्पिटल ले गए. फिर भी युवक को बचाया नहीं जा सका. युवक की मौत के बाद परिवार में मातम का माहौल है.
धनबाद में भी हुई है ऐसी घटना: ऐसी ही घटना रविवार को धनबाद में भी हुई है. मामला पंचेत इलाके का है, जहां फुटबॉल मैच के दौरान वज्रपात हुआ. जिसके बाद पेड़ के नीचे खड़े फुटबॉल मैच देखने आए लोग वज्रपात में झुलस गए. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 8 लोग झुलस गए. वहीं इस साल झारखंड में वज्रपात से मरने वालों की संख्या 67 से अधिक हो चुकी है.