बोकारो: जिले के बालीडीह थाना क्षेत्र में इन दिनों आत्महत्या की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. 15 से 20 दिनों के अंदर इस थाना क्षेत्र से लगभग 7 से 8 आत्महत्या के मामले सामने आ चुके हैं. ताजा मामला बालीडीह थाना क्षेत्र के रेलवे के गोल मार्केट का है. जहां एक 19 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली. मृतक का नाम एंथोनी निकोलस बताया जा रहा है.
क्या है मामला
मामले के बारे में मृतक की मां ने बताया कि युवक देर रात को बाहर से आने के बाद उसके पास बैठ गया और कुछ देर के बाद सोने चला गया, जब मृतक की मां दवा खाने के लिए उठी तो देखा कि दरवाजा खुला है. जब मां ने जाकर देखा, तो पुत्र पंखे से लटका मिला. आनन-फानन में युवक को पंखे से उतारा गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना के बाद युवक के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. मामले के बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा उपचुनाव में मजबूत प्रत्याशी को समर्थन करेगी कांग्रेस: धीरज प्रसाद साहू
क्या है पुलिस का कहना
बालीडीह थाना के पुलिस मनोज एक्का ने प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या का मामला बताया है. उन्होंने कहा कि मृतक के फोन को कब्जे में लेकर छानबीन जारी है और जल्द ही मौत का कारणों का पता चल जाएगा.