ETV Bharat / state

बोकारो एयरपोर्ट से लगातार हो रही चोरी, आसपास के लोगों ने बाउंड्री वॉल को किया क्षतिग्रस्त, सख्त कार्रवाई की तैयारी

बोकारो एयरपोर्ट का काम काफी तेजी है हो रहा है. हालांकि इस काम में आसपास के बस्ती वाले अवरोध पैदा कर रहे हैं. कई बार वे एयरपोर्ट के बाउंड्री वॉल को क्षतिग्रस्त कर देते हैं और अंदर से काटे गए पेड़ की लकड़ी चुरा लेते हैं.

bokaro airport
bokaro airport
author img

By

Published : Mar 28, 2023, 7:21 PM IST

बोकारो: झारखंड में जल्द ही एक और एयरपोर्ट बनकर तैयार हो जाएगा. इसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है. बोकारो एयरपोर्ट को तैयार करने के लिए 1772 छोटे बड़े पेड़ काटे जाने हैं. इसकी शुरुआत भी हो चुकी है. एयरपोर्ट के आसपास के बस्ती के लोग बाउंड्री के अंदर घुसकर काटे गए पेड़ों की लड़कियां चुरा रहे हैं. कई बार वे बाउंड्री को भी नुकसान पहुंचाते हैं जिससे काम प्रभावित हो रहा है.

ये भी पढ़ें: जीएम इंजीनियरिंग ने किया बोकारो एयरपोर्ट का निरीक्षण, उड़ान भरने के लिए हो गया है तैयार

रांची एयरपोर्ट के डायरेक्टर केएल अग्रवाल ने का कहना है कि बोकारो के सेक्टर 12 और दुंदीबाग साइड से बाउंड्री के बाहर से लोग पथराव करते हैं. इसके अलावा वे बाउंड्री के अंदर घुसकर काटकर रखे गए पेड़ों को उठा ले जाते हैं. इसके लिए उन्होंने कई जगह बाउंड्री के ऊपर लगे तार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. वहीं बाउंड्री वॉल के नीचे आने जाने के लिए बड़ा छेद कर दिया गया है. इसे काम प्रभावित हो रहा है. काम में लगे मजदूर भी डरे हुए रहते हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी और बोकारो स्टील प्लांट के अधिकारियों को दी है. एयरपोर्ट का काम लगभग खत्म हो चुका है और सिर्फ पेड़ काटने का काम बचा हुआ है. इस क्षेत्र में कुल 1772 छोटे बड़े पेड़ काटे जाने हैं.

डीसी एसपी ने किया निरीक्षण: एयरपोर्ट डायरेक्टर से घटना की जानकारी मिलने के बाद मंगलवार को बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी चंदन झा, चास एसडीओ दिलीप सिंह शेखावत एयरपोर्ट पहुंचे. इसके अलावा बीएसएल के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने सेक्टर 12 की तरफ से बाउंड्री वॉल का निरीक्षण किया. इसके अलावा उन्होंने जहां पेड़ काटे जा रहे हैं उन जगहों का भी निरीक्षण किया. डीसी ने इस मामले में आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. बोकारो एयरपोर्ट की अधिकारी प्रिया कुमारी और सन्नी कुमार ने डीसी समेत अन्य अधिकारियों को बताया कि बाहर से तीन तरफ से लोग एयरपोर्ट में प्रवेश करते हैं. जिसमें अधिकतर लोग सेक्टर 12 और दुंदीबाग वाले साइड से बाउंड्री के अंदर आते हैं. उन्होंने बताया कि बाउंड्री में कई जगह में बड़े छेद भी किए गए हैं. जिससे महिलाएं भी अंदर आ जाती हैं. इसके अलावा पानी निकासी के लिए बने नाले के लोहे की छड़ को काटकर बस्ती वाले एयरपोर्ट परिसर के अंदर आ जाते हैं.

होगी कड़ी करवाई एसडीओ: चास एसडीओ दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने बताया कि उपायुक्त ने एयरपोर्ट में चल रहे विस्तारीकरण कार्य का निरीक्षण किया. लकड़ी चोरी और पथराव करने की घटना को संज्ञान में लेते हुए डीएसपी सिटी कुलदीप कुमार और संबंधित थाने को जरूरी निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि काटे गए पेड़ों की काउंटिंग हो रही है और चोरी करते पकड़े जाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

बोकारो: झारखंड में जल्द ही एक और एयरपोर्ट बनकर तैयार हो जाएगा. इसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है. बोकारो एयरपोर्ट को तैयार करने के लिए 1772 छोटे बड़े पेड़ काटे जाने हैं. इसकी शुरुआत भी हो चुकी है. एयरपोर्ट के आसपास के बस्ती के लोग बाउंड्री के अंदर घुसकर काटे गए पेड़ों की लड़कियां चुरा रहे हैं. कई बार वे बाउंड्री को भी नुकसान पहुंचाते हैं जिससे काम प्रभावित हो रहा है.

ये भी पढ़ें: जीएम इंजीनियरिंग ने किया बोकारो एयरपोर्ट का निरीक्षण, उड़ान भरने के लिए हो गया है तैयार

रांची एयरपोर्ट के डायरेक्टर केएल अग्रवाल ने का कहना है कि बोकारो के सेक्टर 12 और दुंदीबाग साइड से बाउंड्री के बाहर से लोग पथराव करते हैं. इसके अलावा वे बाउंड्री के अंदर घुसकर काटकर रखे गए पेड़ों को उठा ले जाते हैं. इसके लिए उन्होंने कई जगह बाउंड्री के ऊपर लगे तार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. वहीं बाउंड्री वॉल के नीचे आने जाने के लिए बड़ा छेद कर दिया गया है. इसे काम प्रभावित हो रहा है. काम में लगे मजदूर भी डरे हुए रहते हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी और बोकारो स्टील प्लांट के अधिकारियों को दी है. एयरपोर्ट का काम लगभग खत्म हो चुका है और सिर्फ पेड़ काटने का काम बचा हुआ है. इस क्षेत्र में कुल 1772 छोटे बड़े पेड़ काटे जाने हैं.

डीसी एसपी ने किया निरीक्षण: एयरपोर्ट डायरेक्टर से घटना की जानकारी मिलने के बाद मंगलवार को बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी चंदन झा, चास एसडीओ दिलीप सिंह शेखावत एयरपोर्ट पहुंचे. इसके अलावा बीएसएल के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने सेक्टर 12 की तरफ से बाउंड्री वॉल का निरीक्षण किया. इसके अलावा उन्होंने जहां पेड़ काटे जा रहे हैं उन जगहों का भी निरीक्षण किया. डीसी ने इस मामले में आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. बोकारो एयरपोर्ट की अधिकारी प्रिया कुमारी और सन्नी कुमार ने डीसी समेत अन्य अधिकारियों को बताया कि बाहर से तीन तरफ से लोग एयरपोर्ट में प्रवेश करते हैं. जिसमें अधिकतर लोग सेक्टर 12 और दुंदीबाग वाले साइड से बाउंड्री के अंदर आते हैं. उन्होंने बताया कि बाउंड्री में कई जगह में बड़े छेद भी किए गए हैं. जिससे महिलाएं भी अंदर आ जाती हैं. इसके अलावा पानी निकासी के लिए बने नाले के लोहे की छड़ को काटकर बस्ती वाले एयरपोर्ट परिसर के अंदर आ जाते हैं.

होगी कड़ी करवाई एसडीओ: चास एसडीओ दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने बताया कि उपायुक्त ने एयरपोर्ट में चल रहे विस्तारीकरण कार्य का निरीक्षण किया. लकड़ी चोरी और पथराव करने की घटना को संज्ञान में लेते हुए डीएसपी सिटी कुलदीप कुमार और संबंधित थाने को जरूरी निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि काटे गए पेड़ों की काउंटिंग हो रही है और चोरी करते पकड़े जाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.