बोकारो: बीएस सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर 1बी स्थित यदुवंशी चौक के पास बुधवार को गुपचुप खाने आई एक महिला अपने डेढ़ वर्षीय अबोध बच्चे को छोड़कर मौके से फरार हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस बच्चे को लेकर थाने आई. जिसके बाद बच्चे को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया है. पुलिस अब बच्चे की मां की तलाश में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: मां ने अपनी ही ढाई महीने की बच्ची को मार डाला, कबूल किया जुर्म, पुलिस ने कब्र से निकलवाया शव
घटना बुधवार दोपहर की बताई जा रही है. मां के बच्चे को छोड़कर फरार होने की जानकारी जैसे ही फैली लोगों की भीड़ जमा हो गई. कुछ देर बाद जब बच्चे को लेने के लिए उसकी मां नहीं आई तो आसपास के लोगों ने बच्चे को अपने घर में पालने की पेशकश की, लेकिन कुछ लोगों ने इसकी सूचना थाने को दी. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला ने गुपचुप खाया और ठेले के पास ही बच्चे को छोड़ दिया और मौके से निकल गई. थाना प्रभारी मोहम्मद रुस्तम ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर लगभग डेढ़ साल उम्र के एक बच्चे को थाने लाया गया और इसे चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया गया.
वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला ने जानबूझ कर बच्चे को छोड़ दिया और फरार हो गई. इस मामले में फिलहाल पुलिस बच्चे की मां तो तलाश करने में जुटी हुई है. पुलिस ने आसपास के इलाके में भी बच्चे की मां के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश की है. इसके अलावा पुलिस ये भी चेक कर रही है कि कहीं बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है या नहीं.