बोकारो: जिले के चास में एक 28 वर्षीय महिला ने आत्महत्या कर ली. महिला का नाम पायल बंसल बताया गया है. वह धनबाद के बाघमारा की रहने वाली थी और उसकी शादी 27 जनवरी 2019 को बोकारो के रहने वाले पंकज बंसल से हुई थी. महिला का पति मोटरसाइकिल स्पेयर पार्ट दुकान में काम करता है.
पंखे से लटका मिला शव
महिला के पति ने बताया कि जब वह दुकान से घर पहुंचा तो देखा कि दरवाजा अंदर से बंद था. बाहर से उसने कई बार आवाज लगायी, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया. इसके बाद उसे कुछ शक हुआ और दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर पहुंचा तो अपनी पत्नी को पंखे से लटका पाया. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें-प्याज की बढ़ी कीमत से परेशान लोग बन रहे लुटेरे! दर्द में तड़पते ड्राइवर को छोड़ लूट ली 70 बोरी प्याज
हत्या का मामला
वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है. महिला के मायके वालों ने हत्या का मामला दर्ज कराया है. अब मामले की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि ये हत्या है या आत्महत्या.