बोकारोः जिले में जंगली हाथियों ने उत्पात मचाया है. नावाडीह प्रखंड में जंगली हाथियों के झुंड एक स्कूल के भवन को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके अलावा कई घरों की दीवारों को भी तोड़ दिया है. नावाडीह प्रखंड के खरपीटों जंगल में कई दिनों से जंगली हाथियों का झुंड लगातार विचरण कर रहा है. इसको लेकर ग्रामीण काफी दहशत में हैं.
इसे भी पढ़ें- खूंटी के तपकरा में हाथियों का उत्पात, फसलों को किया नष्ट, कई घर तोड़े, डीएफओ ने उचित मुआवजा का दिया आश्वासन
ग्रामीण दहशत में-बचाव दल भी बेबसः सोमवार को झारखंड में एक तरफ करमा पूजा की धूम थी. दूसरी तरफ गांव में हाथियों को प्रवेश करने से रोकने के लिए वनरक्षी और हाथी भगाओ दल के लोग रात भर बोकारो जिला के नावाडीह प्रखंड के खरपीटों जंगल में मशाल, टॉर्च एवं अन्य उपकरणों के साथ हाथियों के दल को भगाने में लगे रहे. हथियों को भागने के दौरान हाथियों का दल दो भाग में बंट गये, जिससे हाथियों के एक दल ने सोमवार रात को खरपीटों स्थित विद्यालय को तहस-नहस कर दिया. विद्यालय का दरवाजा, अलमीरा, बोरिंग, कागजात को काफी नुकसान पहुंचा. इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि करीब 1 लाख के लगभग का नुकसान इन जंगली हाथियों के द्वारा किया गया है. वहीं कई ग्रामीणों के घरों की दीवार और फसलों को भी नुकसान पहुंचा है.
बता दें कि बीते एक सप्ताह से करीब 30 से 32 जंगली हाथियों का एक दल बोकारो जिला के सीमावर्ती क्षेत्र नावाडीह के जंगलों में विचरण कर रहा है. इसी दौरान जंगली हाथियों का झुंड गांव में प्रवेश कर लोगों के घरों में रखे सामान एवं खेत में लगे धान, मकई जैसे फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. इसी के मद्देनजर हाथी भगाओ दल के लोग लगे हुए हैं लेकिन इन हाथियों को भगा पाने में वो असमर्थ नजर आ रहे हैं.