ETV Bharat / state

बोकारो: बारिश से बढ़ा तेनुघाट डैम का जलस्तर, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट - Tenughat Dam Water level increased in bokaro

बोकारो के तेनुघाट डैम में पानी का जलस्तर बढ़ने से डैम के दो फाटक खोल दिए गए हैं. साथ ही साथ प्रशासन ने अगल बगल में रह रहे लोगों को नदी के किनारे घूमने से मना कर दिया है. ताकि किसी भी तरी के घटना न घटित हो.

Tenughat Dam
तेनुघाट डैम
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 9:44 PM IST

बोकारो: जिला में बीते दो दिन से हो रही बारिश के कारण तेनुघाट डैम का जलस्तर बढ़ने लगा है. जिसके कारण तेनुघाट के जल संसाधन विभाग ने डैम के पानी को नियंत्रित करने के लिए दो गेट खोल दिए हैं. जिससे डैम का पानी दामोदर नदी में चला जाए.

देखें पूरी खबर

बारिश के कारण बढ़ रहा डैम का पानी

तेनुघाट डैम में 117.91 क्यूसेक पानी दामोदर नदी सहित अन्य श्रोतों से आ रहा है और बारिश ने भी डैम के पानी को बढ़ा दिया है. डैम के पास लोग घूमने तो आ रहे हैं और नहाने का आंनद लेते देखे जा रहे हैं. ऐसे में यह ख्याल रखना भी जरुरी है की इस तरह के खतरो से बचा जाए. डैम घूमने आए लोगों का कहना है कि सुरक्षा का ख्याल रखना सभी को जरुरी है. पहले कई हादसे हुए हैं, तो ऐसे में सचेत रहना बहुत जरूरी है.

जरूरत के अनुसार अन्य गेटों को खोलने के आसार

जल संसाधन विभाग तेनुघाट के कार्यालय प्रभारी धर्मराज प्रसाद का कहना है कि अभी दो गेटों को खोला गया है और जरुरत पड़ने पर ही अन्य खोले जा सकते हैं. लोगों को सावधान करने के लिए सायरन बजाया जाता है. साथ ही साथ प्रशासन के माध्यम से लोगों को जानकारी भी दी जाती है.

ये भी पढ़ें-रांची: सीसीएल की नौकरी छोड़ नक्सली बना अर्जुन गंझू, पूछताछ करेगी एनआईए

बता दें कि तेनुघाट डैम में पानी को 840 से 850 फीट के बीच रखना है और इसकी क्षमता 852 फीट है. बारिश के कारण अभी डैम में लगभग 848.30 फीट पानी है और इसी को लेकर अभी तत्काल दो गेट खोल कर पानी को नदी में छोड़ा जा रहा है. ताकि डैम की क्षमता के अनुरूप पानी को रखा जा सके.

बोकारो: जिला में बीते दो दिन से हो रही बारिश के कारण तेनुघाट डैम का जलस्तर बढ़ने लगा है. जिसके कारण तेनुघाट के जल संसाधन विभाग ने डैम के पानी को नियंत्रित करने के लिए दो गेट खोल दिए हैं. जिससे डैम का पानी दामोदर नदी में चला जाए.

देखें पूरी खबर

बारिश के कारण बढ़ रहा डैम का पानी

तेनुघाट डैम में 117.91 क्यूसेक पानी दामोदर नदी सहित अन्य श्रोतों से आ रहा है और बारिश ने भी डैम के पानी को बढ़ा दिया है. डैम के पास लोग घूमने तो आ रहे हैं और नहाने का आंनद लेते देखे जा रहे हैं. ऐसे में यह ख्याल रखना भी जरुरी है की इस तरह के खतरो से बचा जाए. डैम घूमने आए लोगों का कहना है कि सुरक्षा का ख्याल रखना सभी को जरुरी है. पहले कई हादसे हुए हैं, तो ऐसे में सचेत रहना बहुत जरूरी है.

जरूरत के अनुसार अन्य गेटों को खोलने के आसार

जल संसाधन विभाग तेनुघाट के कार्यालय प्रभारी धर्मराज प्रसाद का कहना है कि अभी दो गेटों को खोला गया है और जरुरत पड़ने पर ही अन्य खोले जा सकते हैं. लोगों को सावधान करने के लिए सायरन बजाया जाता है. साथ ही साथ प्रशासन के माध्यम से लोगों को जानकारी भी दी जाती है.

ये भी पढ़ें-रांची: सीसीएल की नौकरी छोड़ नक्सली बना अर्जुन गंझू, पूछताछ करेगी एनआईए

बता दें कि तेनुघाट डैम में पानी को 840 से 850 फीट के बीच रखना है और इसकी क्षमता 852 फीट है. बारिश के कारण अभी डैम में लगभग 848.30 फीट पानी है और इसी को लेकर अभी तत्काल दो गेट खोल कर पानी को नदी में छोड़ा जा रहा है. ताकि डैम की क्षमता के अनुरूप पानी को रखा जा सके.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.