बोकारो: जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने टीटीपीएस ललपनिया के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक की, जिसमें वोटरों को जागरूक करने के लिए स्पीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
निर्वाचन पदाधिकारी डॉ शैलेश चौरसिया अध्यक्षता में टीटीपीएस कर्मचारियों के साथ हुई, जिसमें उन्होंने कर्मचारियों को मतदान के महत्व को बताया. उन्होंने बताया कि लोकतंत्र में एक वोट भी कितना कीमती होता है.
डीसी ने ललपनिया के कर्मचारियों को बताया कि यह देश स्वतंत्र है यहां जनता सबका मालिक होता है, सरकार हमारे साथ होता है. सरकार चुनना हमारा कर्तव्य है, साथ ही उन्होंने लोगों से वोट करने की अपील की.
कार्यक्रम में डीडीसी रवि रंजन मिश्रा, एसडीएम बेरमो प्रेमरंजन कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी विकाश कुमार हेम्ब्रम, आई ई पी एल महाप्रबंधक राकेश कुमार, तरुण दुबे, गोमिया बीडीओ सहित कई लोग मौजूद रहे.